Rahul Gandhi Disqualified News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होनी की अधिसूचना शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने जारी की. इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विपक्ष ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और सिर्फ विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनरई विजयन, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और शरद पवार ने बयान जारी किया है.
ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी निशाना साधते हुए राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत में विपक्षी नेता बीजेपी के निशाने पर हैं, जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है. आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर देखा है.'
उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए उसके खिलाफ लड़ाई को दिशा देने की बात कही है. अपने ताजा बयान में उद्धव ने कहा, ''राहुल गांधी सदस्यता रद्द कर दी गई है. चोर को चोर कहना हमारे देश में गुनाह हो गया है. चोर और लुटेरे अब भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा दी गई. यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. पूरा सरकारी तंत्र दबाव में है. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. केवल लड़ाई को दिशा देनी है.''
अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के कई नेताओं की सदस्यता भी बीजेपी ने ली है, अब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की सदस्यता चली गई. महंगाई और बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों और दोस्त कारोबारी पर बहस से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर ये सब किया गया है.
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''क्या हाल बना दिया देश का. अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी इन लोगों ने. डरते हो तुम लोग. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री में कोई अगर हुआ है... जो 12वीं पढ़ा है. कोई सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं.''
सीताराम येचुरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ''यह निंदनीय है कि बीजेपी अब विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने और उन्हें अयोग्य ठहराने के लिए आपराधिक मानहानि का रास्ता अपना रही है, जैसा कि अब राहुल गांधी के साथ किया गया है. यह विपक्ष के खिलाफ ईडी और सीबीआई का शीर्ष दुरूपयोग बताता है. ऐसे सत्तावादी हमलों का विरोध करना होगा और उन्हें हराना होगा.''
के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने कहा, ''आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है. राहुल गांधी की संसद संदस्यता जाना नरेंद्र मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा (Height) है. यह निंदनीय है कि मोदी सरकार न केवल संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, बल्कि अपनी जघन्य गतिविधियों के लिए शीर्ष लोकतांत्रिक मंच संसद का भी इस्तेमाल कर रही है.''
बीआरएस नेता केटी राम राव
भारत राष्ट्र समिति (BRS) की ओर से भी राहुल गांधी के प्रति समर्थन जताया गया है. बीआरएस नेता और तेलंगाना के सरसिला से विधायक केटी राम राव (KTR) ने ट्वीट किया है, ''राहुल गांधी को संसद सदस्यता का जाना संविधान की घोर गलत व्याख्या करना है. इस मामले में दिखाई गई जल्दबाजी बेहद अलोकतांत्रिक है. मैं इसकी निंदा करता हूं!''
पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ आरएसस पर भी निशाना साधा. सीएम पिनाराई विजयन ने अपने बयान में कहा, ''राहुल गांधी की जल्दबाजी में लोकसभा सदस्यता जाना संघ परिवार की ओर से हमारे लोकतंत्र पर हमले की ताजा कड़ी है.'' इसी के साथ उन्होंने कहा कि विरोध को दबाने के लिए बल प्रयोग करना एक फासीवादी तरीका है.''
एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अयोग्यता की निंदा करते हुए कहा कि भारत में सभी राजनीतिक दलों को यह महसूस करना चाहिए कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई प्रगतिशील लोकतांत्रिक ताकतों पर हमला है और उन्हें इसका विरोध करने के लिए एक साथ आना चाहिए.
एचडी कुमारस्वामी
राहुल गांधी मामले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ''यह हैरत की बात नहीं है क्योंकि हर कोई जानता है कि केंद्र सरकार कैसा व्यवहार कर रही है.''
शरद पवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधी जी और कुछ महीने पहले फैजल जी की लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्यता संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है, जहां लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है. यह निंदनीय है और उन सिद्धांतों के खिलाफ है जिन पर संविधान आधारित है.''
लड़ाई जारी है- कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में राहुल गांधी की तस्वीर पर 'डरो मत' लिखा गया है. इसी के साथ ताजा ट्वीट में कहा गया है, ''राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं. हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर कीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे. लड़ाई जारी है.''