Rahul Drops Mallikarjun Kharge: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राहुल ने खरगे को संसद से घर छोड़ने की पेशकश की क्योंकि उनकी कार पीछे खड़ी थी और राहुल की कार उन्हें लेकर जाने ही वाली थी. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी संसद से निकलर मल्लिकार्जुन खरगे के पीछे ही चल रहे थे. इतने में खरगे की गाड़ी पीछे खड़ी देख उन्होंने पूछा उनकी कार कहा है. बगल के एक व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी पीछे खड़ी है आ रही है. इतने में राहुल ने खरगे से पूछा आपको कहां जाना है? मैं आपको छोड़ देता हूं और दोनों एक ही कार में बैठ गए. 


राहुल गांधी पर हमलावर बीजेपी 


इन दिनों राहुल गांधी के बयानों को लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार कांग्रेस और राहुल पर हमलावर है. यह पूरा हंगामा कांग्रेस नेता के विदेश में दिए हुए बयान को लेकर मचा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया था कि सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष का ऑडियो म्यूट कर दिया जाता है. कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया जिसमें पहले सदस्य राहुल गांधी को 'बोलने दो' के नारे लगाते नजर आते हैं और फिर अचानक ऑडियो बंद हो जाता है.






राहुल के बचाव में उतरे खरगे 


राहुल गांधी के ब्रिटेन वाले बयान के खिलाफ बीजेपी के कई मंत्रियों ने अपनी बात रखी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार (17 मार्च) को राहुल गांधी को देशद्रोही करार दिया. वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका कड़ा जवाब दिया और कहा कि जिनका भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं है, वे देशद्रोही हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि माफी की मांग बकवास है क्योंकि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें: 


'जमीन पाने के लिए नहीं कर सकते अपनी शक्तियों का इस्तेमाल', CJI चंद्रचूड़ ने क्यों कही ये बात, जानिए पूरा मामला