Rahul Gandhi Viral Reel: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने केंद्रीय एजेंसियो के लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रचार प्रसार के व्यस्त शेड्यूल के बीच राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी सड़क किनारे दुकान पर मिठाई खरीदते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी सड़क के बीच बने डिवाइडर को कूदकर सड़क पार कर रहे हैं. उनके साथ तमिलनाडु के और भी कांग्रेसी नेता उसी तरह सड़क पार कर सड़क के उस पार मिठाई की दुकान में जाते हैं. जैसे ही राहुल गांधी उस दुकान में पहुंचे वैसे ही वहां मौजूद लोग और दुकान का स्टाफ हैरान रह गया. वहां मौजूद कोई शख्स उन्हें मिठाई खिलाने पहुंचता है तो वहीं स्टाफ भी तरह-तरह के पकवान उन्हें ऑफर करने लगता है. 


राहुल गांधी की मिठाई खरदीने का वीडियो


सड़क किनारे मौजूद दुकान में अचानक राहुल गांधी पहुंचे तो स्टाफ ने उन्हें तमिलनाडु की मशहूर मिठाई मैसूर पाक भी ऑफर की और उन्होंने उसक स्वाद भी चखा. मिठाई चखने के साथ-साथ राहुल गांधी ने पैक भी करवाई. खुद राहुल गांधी ने उस मिठाई का भुगतान भी किया और वहां मौजूद लोगों और दुकान के स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाए. राहुल गांधी का ये वीडियो अपलोड होने के बाद से ही इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.






इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कई वीडियो सामने आए थे, जब वे दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का लुत्फ उठाया था.


रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साधा


इससे पहले रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "तमिलनाडु ने हमें पेरियार, अन्ना और कलाईगनार जैसे महान नेता दिए हैं. नरेंद्र मोदी को भूल जाइए, इस ग्रह पर कोई भी ताकत तमिनाडु के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. मोदी सरकार ने भारत की गरीब जनता के लिए कुछ नहीं किया गया."


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमित शाह के मनाने से भी नहीं माना ये बागी! भर दिया नामांकन, अब बिगाड़ेगा BJP का खेला!