श्रीनगरः लंबे अंतराल के बाद कश्मीर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिनों के दौरे में कश्मीर की जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश की. जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और चुनाव करवाने की मांग के साथ ही राहुल गांधी ने कहा थोड़ी कश्मीरियत मेरे अंदर भी है क्योंकि उनके पूर्वजों का घर कश्मीर में ही था. अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में राहुल गांधी की यह पहली यात्रा है. 


दौरे के दूसरे और अंतिम दिन राहुल गांधी ने सुबह प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में पूजा की और इसके बाद हजरतबल दरगाह गए. इसके बाद श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के नए दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने भावुक अंदाज में भाषण की शुरूआत की. 


राहुल गांधी ने कहा, "दिल्ली से पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था और इलाहाबाद से पहले यहां रहता था. मेरे परिवार के लोगों ने भी झेलम का पानी पिया होगा, थोड़ी कश्मीरियत मेरे अंदर भी है. यहां आकर लगता है घर आ रहा हूँ." राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान की नींव में कश्मीरियत है. मैं यहां इज्जत और प्यार लेकर आया हूँ. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जम्मू और लद्दाख भी जाएंगे. 


जम्मू कश्मीर के लिए पहले की तरह पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग उठाते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज केवल जम्मू कश्मीर पर नहीं बल्कि पूरे देश और देश की संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश भर के परोक्ष हमला हो रहा है और जम्मू कश्मीर में सीधे रूप से हमला किया जा रहा है. 


राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें संसद में बोलने नहीं देती. इससे पहले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के सामने मांग रखी कि सरकार से संसद के मानसून सत्र के बचे हुए दिनों में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जे से जुड़ा बिल लाने की मांग करें. इसके जवाब में राहुल ने कहा, "संसद में हमें बोलने नहीं देते. मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू कश्मीर, बेरोजगारी पर नहीं बोल सकता." 


राहुल गांधी के सामने गुलाम नबी आजाद से केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर में पहले की तरह बाहरी लोगों पर नौकरी और जमीन खरीदने की पांबदी लगाने की मांग उठाई. राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे से घाटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. एक कार्यकर्ता ने खुशी जताते हुए कहा कि बड़े समय बाद कांग्रेस के झंडे नजर आ रहे हैं. वहीं, श्रीनगर के नेता आबिद कश्मीरी ने कहा, राहुल गांधी के अपने भावुक भाषण से काफी अच्छा संदेश जाएगा. 


राहुल गांधी सोमवार शाम श्रीनगर पहुंचे. देर शाम उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे-बहु के रिसेप्शन में हिस्सा लिया जहां उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात हुई. समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी राहुल गांधी की दुआ-सलाम हुई. इससे पहले राहुल गांधी दो साल पहले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद हालात का जायजा लेने विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर आए थे लेकिन कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रशासन ने पूरे प्रतिनिधिमंडल को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था.


बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से राजनयिकों को वापस बुलाने का किया फैसला, कल लौटेंगे