Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार विदेश जाएंगे राहुल गांधी, 10 दिनों तक इंग्लैंड में रह कर क्या करेंगे, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
Rahul Gandhi England Visit: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का इंग्लैंड दौरा एक फेलोशिप का हिस्सा है. वह यहां दो से तीन दिनों के लिए लंदन भी जाने वाले हैं.
Rahul Gandhi England Tour: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की सफलता से उत्साहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब अगले हफ्ते इंग्लैंड (England) का दौरा करने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 28 फरवरी को 10 दिवसीय इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे. इससे पहले वह 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वां पूर्ण अधिवेशन में शामिल होंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन (Congress Plenary Session) शुरू होना है. यह 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें शामिल होने के दो दिन बाद राहुल इंग्लैंड के लिए निकल जाएंगे. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि यह राहुल के फेलोशिप से जुड़ी एक यात्रा है. वह 28 फरवरी से 4 मार्च तक इंग्लैंड में रहेंगे.
इंग्लैंड से जाएंगे लंदन
4 मार्च को राहुल लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे. यह भी एक आधिकारिक यात्रा होगी. यहां वह व्यापारिक समुदाय के सदस्यों, राजनीतिक वर्ग के सदस्यों, भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के प्रमुख सैम पित्रोदा भी उनके साथ होंगे.
Looking forward to visiting my alma mater @cambridge_uni and delivering a lecture at @CambridgeJBS.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2023
Happy to engage with some of the brightest minds in various domains, including geopolitics, international relations, big data and democracy. https://t.co/4pkrF79hG9
कैम्ब्रिज में देंगे लेक्चर
वहीं, इससे पहले वह कैम्ब्रिज में एक लेक्चर देने वाले हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में ही बातचीत से जुड़ा एक कार्यक्रम होगा. राहुल ने 16 फरवरी को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि वह कैम्ब्रिज में एक लेक्चर देने के लिए काफी उत्सुक हैं. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी कहा था कि राहुल गांधी का कैम्ब्रिज में एक बार फिर से स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है. वह यहां एमबीए पर लेक्चर देंगे.
ये भी पढ़ें: