(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi Europe Visit: रूस-यूक्रेन युद्ध पर मोदी सरकार के स्टैंड का राहुल गांधी ने किया समर्थन, बेल्जियम में कही ये बात
Rahul Gandhi In Europe: राहुल गांधी मंगलवार (5 सितंबर) को यूरोप दौरे पर रवाना हुए थे. इसके पहले गुरुवार को उन्होंने यूरोपीय सांसदों से मुलाकात की थी.
Rahul Gandhi Europe Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों के यूरोप दौरे के तहत बेल्जियम में हैं, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में केंद्र की मोदी सरकार के रुख का समर्थन किया है. राहुल गांधी ब्रसेल्स में मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उनसे पूछा गया कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को लेकर भारत में विपक्ष की क्या राय है?
इस पर राहुल गांधी ने कहा, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि संघर्ष (रूस और यूक्रेन के बीच) पर भारत की वर्तमान स्थिति से विपक्ष सहमत होगा. रूस के साथ हमारे संबंध हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सरकार वर्तमान में जो कर रही है, विपक्ष का उससे अलग कोई रुख होगा.
#WATCH | Belgium, Europe | Congress MP Rahul Gandhi says, "I think the Opposition, by and large, would agree with India's current position on the conflict (between Russia and Ukraine). We have a relationship with Russia. I don't think the Opposition would have a different… pic.twitter.com/vxwo4rokMZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 डिनर में न बुलाए जाने पर कही ये बात
जी20 के शिखर सम्मेलन के डिनर में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाए जाने को लेकर जब राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इसमें क्या विरोधाभास है? उन्होंने (बीजेपी) विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है. यह आपको कुछ बताता है."
उन्होंने आगे कहा, "यह आपको बताता है कि वे (बीजेपी) भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं. ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए कि उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है."
'देश को बदलने की हो रही कोशिश'
इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा, देश को बदलने की कोशिश हो रही है. राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले की बात दोहराई. कांग्रेस नेता ने कहा, निश्चित रूप से भारत में भेदभाव और हिंसा बढ़ी है. हर कोई ये बात जानता है. अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है. साथ ही दलित और दूसरी जातियों पर हमला हो रहा है.
गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई
राहुल गांधी ने कहा, संविधान में देश को 'राज्यों का संघ' कहा गया है. हमारा विश्वास है कि यूनियन के सभी सदस्यों के बीच संवाद होना चाहिए. वहीं, बीजेपी का नजरिया है कि शक्ति एक जगह केंद्रित होनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, ये महात्मा गांधी की विचारधारा और नाथूराम गोडसे की विचारधारा की लड़ाई है.