नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 18 लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करें. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह जाने से मलबे में दबकर 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. इस मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया.





राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से 18 लोगों की हुई मृत्यु से आहत हूं. बहुत सारे लोग घायल हुए हैं और कई अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें.’’


वाराणसी में इस हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों को 5-5 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इस घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की है, जिसमें कृषि उत्पादन आयुक्त आर.पी. सिंह, मुख्य अभियंता (सिंचाई) भूपेंद्र शर्मा और जल निगम के प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल को नामित किया गया है. योगी ने जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.


वहीं राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में नौका पलटने की घटना पर भी दुख जताया है. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के डूब कर मरने की आशंका है. जबकि राहत बचाव टीम और स्थानीय लोगों ने 17 लोगों की जान बचा ली है. नाव पर 40 लोग सवार थे.