अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, पिता की मूर्ति को माला नहीं पहना पाए कांग्रेस अध्यक्ष
अमेठी में बीजेपी नेता और स्थानीय कारोबारी राजेश 'मसाला' ने राहुल गांधी को लापता सांसद करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने ट्रस्ट के लिए किसानों की भूमि हड़पी है.
रायबरेली/उत्तर प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में नाराज प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी की गाड़ियों का काफिला रायबरेली स्थित सलोन से जैसे ही परसदेपुर के लिए रवाना हुआ, बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गयी, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा.
रायबरेली से कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सिंह के साथ बहस करते देखा गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया, जिस पर बीजेपी के स्थानीय विधायक दलबहादुर कोरी ने गंभीर आपत्ति व्यक्त की.
अमेठी में भी राजीव गांधी चौक पर राहुल गांधी को नाराज प्रदर्शनकारियों का सामना करना पडा. वह अपने पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण नहीं कर सके. बीजेपी नेता और स्थानीय कारोबारी राजेश 'मसाला' ने राहुल गांधी को लापता सांसद करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने ट्रस्ट के लिए किसानों की भूमि हड़पी है और अमेठी के विकास की अनदेखी की है.