Rahul Gandhi: 2014 से 2024 तक राहुल गांधी पर कितने केस दर्ज? अटेम्प्ट टू मर्डर तक का मामला शामिल
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ साल 2019 में सबसे ज्यादा 5 मुकदमे दर्ज किए गए थे. कई राज्यों में उन पर बीजेपी-आरएसएस को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज कराया गया.
Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब अंबेडकर पर किए गए टिप्पणी को लेकर देश में राजनीति गरम है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद परिसर में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ धक्का-मुक्की की है. बीजेपी ने गुरुवार (19 दिसंबर 2024) को राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद पर अटेम्प्ट टू मर्डर, जानबूझकर चोट पहुंचाना सहित कई धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बीते 10 सालों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज
कांग्रेस ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की. महासचिव केसी वेणुगोपाल के कहा कि बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करवाना कोई नई बता नहीं है. राहुल गांधी पर साल 2014 से 2024 तक 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. एक केस में राहुल गांधी दोषी पाए गए तो वहीं अन्य कई मामलों में अभी ट्रायल कोर्ट में जारी है.
- भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 में पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करवाया था, जो कि क्रिमिनल और मानहानि से जुड़ा मामला था. उस पर यह केस महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस की भूमिक बताने को लेकर था. महराष्ट्र के एक सिविल कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया गया था.
- 2016 में राहुल गांधी के खिलाफ असम के गुवाहाटी में धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का केस दर्ज किया गया था. उन पर यह मामला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर हुई थी.
- साल 2017 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में आरएसएस की गई टिप्पणी को लेकर मुंबई में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साल 2018 में कई मामले दर्ज हुए थे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और दूसरा मुकदमा सुल्तानपुर, रांची, महाराष्ट्र में उनके ऊपर मामले दर्ज हुए थे. रांची में उनके खिलाफ 20 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज है. यूपी में उन पर पीएम मोदी और बीजेपी पर विवादित टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज है, जो मानहानी से जुड़ा हुआ है. 2018 में राफेल डील को लेकर बीजेपी का मजाक उड़ाने को लेकर राहुल गांधी पर गुरुग्राम में एक मामला दर्ज किया गया.
- साल 2019 में मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी पर देशभर में 5 मुकदमे दर्ज किए गए. राहुल गांधी ने रैली में कहा था कि मोदी सरनेम के लोग ही चोर क्यों हैं. उनपर सूरत, पटना, अहमदाबाद, रांची और दिल्ली में केस किया गया था. सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था, जिसके बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी. 2019 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हत्या के आरोप में कांग्रेस सांसद पर अहमदाबाद कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया गया था.
- 2021 में दिल्ली, मुंबई और झारखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज किया गया था. दिल्ली में उनपर रेप विक्टिम को लेकर किए गए दावों को लेकर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उन पर पोक्सो की धारा भी लगाई गई. दिल्ली हाई कोर्ट में यह मामला चल रहा है. वहीं चाईबासा और मुंबई का मामला मानहानि से जुड़ा है.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साल 2022 में कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़े मामले में बेंगलुरु में केस दर्ज किया गया था. उन पर यात्रा के दौरान बिना परमिशन के थीम सॉन्ग तैयार करने का आरोप है. इस केस में सावरकर पर विवादित टिप्पणी करने का भी आरोप है.
- 2023 में राहुल गांधी पर मोदी समाज का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसे लेकर सूरत के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के पास मामला दर्ज कराया गया था.
- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में राहुल गांधी पर असम में जनवरी 2024 को मामला दर्ज करवाया गया था. जनवरी में ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर बेंगलुरु में राहुल गांधी पर केस दर्ज किया गया. अमेरिका में सिख समुदाय और आरक्षण को लेकर दिए बयान के बाद दिल्ली में तीन जगहों पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अब हाल में संसद में मारपीट को आरोप में उन पर मामला दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें : 'एनडीए के सांसदों की हत्या करा सकती है कांग्रेस', BJP सांसद निशिकांत दुबे ने फिर लगाया बड़ा आरोप