Rahul Gandhi Convicted: मोदी सरनेम विवाद में दो साल की सजा पर बोले राहुल गांधी, 'सत्य मेरा भगवान है'
राहुल गांधी को आज कोर्ट ने एक मानहानि के मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई, राहुल गांधी ने सजा से पहले कोर्ट में कहा, मैंने किसी समुदाय को बदनाम करने के लिए कोई बयान नहीं दिया था.

Rahul Gandhi Convicted: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई. सजा मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सत्य मेरा भगवान है. इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक कोट को शेयर किया है.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन. सूरत कोर्ट ने उनको आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी पाते हुए 15 हजार रुपये के जुर्माने के साथ दो साल कैद की सजा सुनाई. हालांकि उनको कोर्ट से ही जमानत मिल गई, लेकिन उनकी संसद सदस्यता को लेकर खतरा पैदा हो गया है.
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
- महात्मा गांधी
क्या बोली प्रियंका गांधी
लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत किसी भी जनप्रतिनिधि को 2 साल की सजा मिलने पर उसकी सदस्यता रद्द होने का प्रावधान है. उनकी सदस्यता रद्द होते ही देश भर के नेताओं की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका ने कहा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
प्रियंका ने कहा, राहुल सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे और देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.
किस मामले पर हुई है सजा?
राहुल गांधी ने 2019 में एक चुनावी सभा में कथित तौर पर कहा था, आखिर कैसे सभी चोरों के नाम मोदी है? गुजरात बीजेपी के एक विधायक पूर्णेश मोदी ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर मानहानी का मुकदमा किया था. शिकायतकर्ता के वकील ने दावा किया, राहुल गांधी के भाषण की सीडी से साबित होता है, उन्होंने वाकई में ऐसा कमेंट किया था, और उनके शब्दों ने मोदी समुदाय को बदनाम किया था.
वहीं राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा, मैंने किसी समुदाय को बदनाम करने के लिए कोई बयान नहीं दिया था. किसी को हानि पहुंचाने का मेरा कोई भी इरादा नहीं था. मेरा उद्देश्य सिर्फ भ्रष्टाचार को उजागर करना था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

