Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Result: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (23 नवंबर, 2024) को महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए झारखंड के लोगों को धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों को अप्रत्याशित बताया.


राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ''झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.''

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ''झारखंड में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है. महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.''






बहन की जीत पर गर्व महसूस कर रहे राहुल गांधी 


वहीं वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रचंज जीत को लेकर भी राहुल गांधी ने कहा कि उनको गर्व हो रहा है कि वायनाड की जनता ने उनकी बहन पर भरोसा जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि वायनाड में मेरे परिवार ने प्रियंका पर भरोसा जताया है. मुझे विश्वास है कि वह हमारे प्रिय वायनाड को प्रगति और समृद्धि के प्रकाश स्तंभ में बदलने के लिए साहस, करुणा और अटूट समर्पण के साथ नेतृत्व करेंगी.” 






किसको मिली कितनी सीटें?


झारखंड विधानसभा चुनाव में नतीजों के बाद झामुमो और कांग्रेस के लिए जश्न का माहौल है. झारखंड में इंडिया गठबंधन को 57 सीटें मिली हैं, जिसमें से झामुमो को 34 सीटें मिली है तो वहीं कांग्रेस 16 सीटें जीत पाई है. वहीं एनडीए गठबंधन मात्र 24 सीटें ही जीत पाई है.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections Result: चुनाव से पहले खूब रोए थे AIMIM के वारिस पठान! नतीजों में जनता ने भी निकलवा दिए आंसू