नागपुर से दिल्ली आ रही राहुल गांधी की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
Rahul Gandhi Flight: राहुल गांधी रैली के लिए नागपुर गए थे. नागपुर से दिल्ली आते वक्त उनकी फ्लाइट जयपुर के लिए मोड़ दी गई. दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता की समस्या के कारण फ्लाइट डायवर्ट की गई.
![नागपुर से दिल्ली आ रही राहुल गांधी की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट Rahul Gandhi flight from Nagpur to Delhi diverted to Jaipur due to visibility issues at Delhi Airport नागपुर से दिल्ली आ रही राहुल गांधी की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/abdd39a14135b630311aeb964c976fd21698472760609658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Flight Diverted: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागपुर से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. गुरुवार (28 दिसंबर) को महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस ने एक विशाल रैली का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी गए गए हुए थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता की समस्या के कारण राहुल गांधी की नागपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया है.
Congress leader Rahul Gandhi's flight from Nagpur to Delhi diverted to Jaipur due to visibility issues at Delhi Airport.
— ANI (@ANI) December 28, 2023
कोहरा बना मुसीबत!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों घने कोहरे का सामना कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार रात साढ़े 11 बजे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा देखा गया.
कोहरे के कारण उड़ाने हो रहीं प्रभावित
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार (28 दिसंबर) को तीसरे दिन भी घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. इस अवधि के दौरान लगभग 60 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानों में देरी हुई.
हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि 25 दिसंबर को रात 12 बजे से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच कुल 58 उड़ानें खराब मौसम के कारण डायवर्ट की गईं, जिनमें ज्यादातर घरेलू उड़ानें थीं. सूत्रों ने दावा किया कि ज्यादातर उड़ानों को इसलिए डायवर्ट करना पड़ा क्योंकि पायलटों को कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानें संचालित करने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था.
इन एयरलाइंस की फ्लाइट हुईं डायवर्ट
इस अवधि के दौरान इंडिगो की कम से कम 13 उड़ानें डायवर्ट की गईं, जबकि एयर इंडिया और स्पाइसजेट की 10-10 उड़ानें डायवर्ट की गईं. वहीं, विस्तारा की 5 उड़ानें, अकासा एयर की 3 उड़ानें और अलायंस एयर की 2 उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे पर डायवर्ट की गईं. उड़ानों को जयपुर, लखनऊ और इंदौर समेत अन्य हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट किया गया.
बुधवार (27 दिसंबर) को दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोहरे का अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के फंड में आई गिरावट, दूर करने के लिए अपनाया क्राउड फंडिंग का रास्ता, जानिए क्या है दूसरी पार्टियों का हाल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)