Rahul Gandhi Interview: राहुल ने बताया बहन और मां में कौन बेस्ट शेफ? कहा- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव...
Rahul Gandhi Food Blogger Interview: राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार और बंगाली बाजार का दौरा किया और उन्होंने कई लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.
![Rahul Gandhi Interview: राहुल ने बताया बहन और मां में कौन बेस्ट शेफ? कहा- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव... Rahul Gandhi Food Blogger Interview tell best cook among indian politicians lalu prasad and sonia gandhi Rahul Gandhi Interview: राहुल ने बताया बहन और मां में कौन बेस्ट शेफ? कहा- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/bc1d3c46a304156d91046aea9986f6f51682390523442696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Food Blogger Interview: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के बाद हाल ही में एक फूड ब्लॉगर को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने राजनीति से हटकर कई खुलासे किए. कांग्रेस नेता ने YouTube चैनल 'खाने में क्या है' से एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की. क्लिप में उन्होंने कई चीजों के बारे में बताया कि जैसे उनका "फेवरेट शेफ" कौन है. इसके अलावा भी उन्होंने कई चीजों के बारे में बताया. क्लिप में राहुल ने बताया कि उन्हें सुबह कॉफी पीना पसंद है, वहीं शाम को वह चाय पीना पसंद करते है.
राष्ट्रीय राजधानी के आसपास अलग-अलग जगहों पर फूड वॉक के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो में राहुल ने कहा कि अगर उनसे स्पाइसी और मीठे खाने में किसी एक को चुनने को कहेंगे तो वह मीठा खाने का चुनाव करेंगे. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बेस्ट शेफ में से एक हैं. वहीं उन्होंने बताया सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा में उनकी मां सबसे अच्छा खाना बनाती है जबकि प्रियंका गांधी नंबर 2 पर है और राहुल गांधी खुद तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा राहुल ने बताया कि फ्रेंच फूड के बीच उन्हें इंडियन मिठाई खाना पसंद है.
View this post on Instagram
मिठाई और गोलगप्पे भी खाए
राहुल ने इस दौरान पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार और बंगाली बाजार का दौरा किया और उन्होंने कई लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. खाने की ये मशहूर जगह राहुल गांधी की पसंदीदा जगहों में से एक है. उन्होंने मटिया महल के एक फेमस शर्बत विक्रेता से भी मुलाकात की. उन्होंने बंगाली बाजार में नाथू राम की मिठाई और गोलगप्पे भी खाए.
आधिकारिक बंगला कर दिया है खाली
संसद से सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने लुटियंस दिल्ली में अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया है. राहुल शनिवार 22 अप्रैल को अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर चले गए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह "सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने लोगों के मुद्दों को उठाना जारी रखने की कसम भी खाई. मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले महीने लोकसभा से अयोग्य घोषित किए गए गांधी को 22 अप्रैल तक तुगलक लेन बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)