Political Controversy: 'राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी', USAID फंडिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Gaurav Bhatia: BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर भारत विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया. उन्होंने कहा विदेशी ताकतें चुनावों में दखल देकर PM मोदी को हटाने की साजिश रच रही हैं.

BJP Vs Congress: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार (21 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी बन चुका है जो बेहद चिंताजनक है. भाटिया ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि USAID से मिलने वाला धन भारत के चुनावों में इस्तेमाल किया जा रहा था जिससे ये साफ होता है कि विदेशी शक्तियां भारत की चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि भाजपा इसका कड़ा विरोध करेगी.
गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "वह भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं और एंटी-इंडिया फोर्स का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करने की वजह से राहुल गांधी अब भारत और इसके संविधान से भी नफरत करने लगे हैं. भाटिया ने कहा कि राहुल की चुप्पी इस बात को दर्शाती है कि वह संविधान की कसम खाने के बावजूद भारत के साथ गद्दारी कर रहे हैं.
जॉर्ज सोरोस और विदेशी संबंधों पर उठाए सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले में अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का नाम भी घसीटा और कहा कि उनकी भूमिका संदिग्ध है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "गांधी + सोरोस = GANDOS". भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी का झुकाव हमेशा उन लोगों की ओर रहता है जो भारत विरोधी हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा चीन के पक्ष में बयान देते हैं और यह भी तभी होता है जब राहुल इशारा करते हैं.
भाजपा ने राहुल पर देश में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया
भाजपा ने दावा किया कि राहुल गांधी का मकसद देश को कमजोर करना है और उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं. भाटिया ने कहा कि राहुल ने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के साथ मुलाकात की जो भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कांग्रेस पर विदेशी ताकतों से साठगांठ करने और भारत में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "... अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगे हैं। वे यहां के नागरिकों से नफरत करने लगे हैं... वे अपनी क्षमता से प्रधानमंत्री मोदी को नहीं हरा सकते इसलिए विदेशी ताकतों का सहारा लिया जाता है... आज उन्हें… pic.twitter.com/HNCHGwhTxu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
