Rahul Gandhi Speech in Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) से गुजर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार (9 नवंबर) को एक बार फिर पदयात्रा के बीच जनता को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी नीत नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) पर नोटबंदी, जीएसटी और परियोजनाओं की जगह बदलने को लेकर निशाना साधा.
राज्य के नांदेड़ जिले के नायगांव से केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में चुनाव हैं, इसलिए महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट वहां ले जाए गए. राहुल ने आरोप लगाया कि एयरबस और फोक्सकॉन के प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात ले जाए गए.
कहा राहुल गांधी ने?
वायनाड सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नायगांव में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "जिस दिन नोटबंदी की, जिस दिन गलत जीएसटी लागू की, उन्होंने हिंदुस्तान पर आर्थिक सुनामी.. आर्थिक सुनामी आई. उस समय उन्होंने बोला कि देखो मैं कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं, कालाधन मिट जाएगा, पांच-छह साल हो गए सबूत आपके सामने हैं, कालाधन मिट गया? गायब हो गया? गुजरात को आपके प्रोजेक्ट जा रहे हैं, वो कालाधन अलग है मगर आपके प्रोजेक्ट जा रहे हैं."
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''एयरबस होता है, हवाई जहाज होता है, रनवे से टेकऑफ करता है, देखा होगा आपने, देखा है न? वैसे ही एयरबस का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से उड़ता हुआ चला गया, पता नहीं कहां चला गया, कहां गया, क्यों गया, गुजरात में चुनाव आ रहे हैं, किसके यहां गया वो अलग बात है.. तो एयरबस का प्रोजेक्ट गया.''
मोबाइल प्रोजेक्ट को लेकर राहुल ने यह कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र से मोबाइल फोन का प्रोजेक्ट ले जाने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, ''आपके जेब में मोबाइल फोन है? दिखाओ जरा, इसके अंदर.. ये मोबाइल फोन का प्रोजेक्ट, फोक्सकॉन का प्रोजेक्ट, ये कहां गया? जो आपका है हजारों करोड़ रुपये और पैसे तो छोड़ो, आपके युवाओं का भविष्य, उनका रोजगार, आपके प्रदेश से छीना जा रहा है.''
राहुल ने यह भी कहा, किसानों और श्रमिकों का भारत वाहनों में यात्रा नहीं करता, यह सड़क पर चलता है, इसे हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या वाहनों से नहीं समझा जा सकता है. अगर आपको उस भारत को समझना है तो आपको सड़कों पर चलना होगा.''
कितनी और बची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा?
बता दें कि बुधवार (9 नवंबर) को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुए 63 दिन हो गए हैं. इस दौरान यात्रा छह राज्यों के 27 जिलों से होकर गुजरी है. फिलहाल यह महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से होकर गुजर रही है. अभी इस यात्रा के अंतर्गत 1856 किलोमीटर की दूरी तय करना बाकी है.
यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: बीजेपी 30 से ज्यादा नए चेहरों को बनाएगी उम्मीदवार, कई दिग्गजों का कटेगा टिकट