Agnipath Scheme: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बीजपी (BJP) नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के विवादित बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती.“


राहुल गांधी ने कहा, “युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं. प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज़्ज़ती पर मोहर है.”






विजयवर्गीय का अजीबो-गरीब बयान 
बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी ऑफिस में हमें सिक्योरिटी गार्ड (Security Guards) रखना होगा तो उसमें भी हम अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे.


हालांकि बाद में जब उनके बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी दी. उन्होंने कहा, “टूलकिट से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं.”


अग्निपथ स्कीम के विरोध में देशभर में जारी है प्रदर्शन
गौरतलब है कि सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की. राहुल ने कांग्रेस (Congress) नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 


Agnipath Scheme: अब हमें BJP के ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन का मतलब समझ आया, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भड़की कांग्रेस


Owaisi in Ranchi: 'पीएम युवाओं को चौकीदार की नौकरी देना चाहते हैं', अग्निपथ स्कीम पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज