Rahul Gandhi Speech: धैर्य को लेकर राहुल गांधी ने दिया सचिन पायलट का उदाहरण, कहा- कांग्रेस रोज पेशेंस सिखाती है
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बुधवार को AICC कार्यालय में कहा कि जानते हो धैर्य कहां से आया मैं साल 2004 से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. धैर्य नहीं आएगा तो क्या आएगा.
![Rahul Gandhi Speech: धैर्य को लेकर राहुल गांधी ने दिया सचिन पायलट का उदाहरण, कहा- कांग्रेस रोज पेशेंस सिखाती है Rahul Gandhi gave example of Sachin Pilot about patience said- Congress teaches daily patient Rahul Gandhi Speech: धैर्य को लेकर राहुल गांधी ने दिया सचिन पायलट का उदाहरण, कहा- कांग्रेस रोज पेशेंस सिखाती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/1b7c8a53b3d90da965fe91a65ff98b31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Speech: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से 'नेशनल हेराल्ड' अखबार से जुड़े कथित धन शोधन (Money Laundering) के मामले में पांच दिनों में 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए. इसी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछा कि पिछले 5 दिनों से आप लगातार ईडी के सवालों का जवाब देते आ रहे हैं इतना धैर्य कहां से लाते हैं आप? राहुल गांधी ने बताया मैंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, यह तो नहीं बता सकता.
बुधवार को एआईसीसी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा ''जानते हो धैर्य कहां से आया. मैं साल 2004 से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. धैर्य नहीं आएगा तो क्या आएगा. इस बात को मैं ही नहीं बल्कि कांग्रेस का हर नेता समझता है.'' उन्होंने सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा, ''ये कांग्रेस पार्टी है जो हमें लगातार काम करने की ऊर्जा देती है. हमें थकने नहीं देती और हमें हर रोज धैर्य रखना सिखाती है.''
सचिन पायलट की तारीफ
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में देश भर के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में राहुल गांधी का सब्र के मामले में सचिन पायलट का नाम लिया जाना कांग्रेस की भीतरी राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों ने राहुल गांधी की प्रशंसा की और कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को डराया नहीं जा सकता. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे.
बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) में कहा कि वह जांच एजेंसी मुख्यालय के एक 12 गुणा 12 के कमरे में तीन-चार अधिकारियों के साथ अकेले नहीं बैठे थे, बल्कि उनके साथ वहां कांग्रेस (Congress) के नेता, कार्यकर्ता और वो सभी लोग थे, जो नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi) के खिलाफ बिना डरे लड़ रहे हैं, लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं में धैर्य है और वो सच्चाई के साथ हैं. वहीं इसी दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा, उधर तो बस हाथ जोड़ के मत्था टेक दो और सच्चाई मत बोलो काम हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)