नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में सरकार घेरते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने संदन के अंदर बैंक संकट का सवाल उठाया और सरकार से 50 डिफॉल्टर के नामों की जानकारी मांगी. हालांकि जब वह लोकसभा से बाहर पत्रकारों से बात करने आए तो सदन के अंदर के आंकड़ों से अलग आंकड़ों को लेकर बात कही.
आज लोकसभा से बाहर राहुल गांधी ने कहा, ''मैंने पूछा था कि सबसे बड़े 500 डिफॉल्टर्स कौन हैं. स्पीकर की ड्यूटी है कि मेरे अधिकारों की रक्षा करें, लेकिन उन्होंने मुझे दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया. यह मेरे अधिकारों का हनन है.''
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इन पांच सौ लोगों की संपत्ति गैर कानूनी है. चोरी की है. मैं बार-बार कह रहा हूं कि परिणाम बेहद खराब आएंगे. दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान 50 डिफॉल्टर को लेकर सवाल पूछा था.