नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें किसी दूसरे देश के दखल की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमुख समर्थक बताया है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं. लेकिन मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल की कोई जगह नहीं है.
राहुल गांधी ने अगले ट्वीट में लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. हिंसा है क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसायी और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है.''
बता दें कि राहुल गांधी का यह ट्वीट पाकिस्तान को जवाब माना जा रहा है. पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी. चिट्ठी में पाकिस्तान ने महबूबा मुफ्ती के ट्वीट को भी शामिल किया है.