Rahul gandhi Half T-Shirt: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) से कुछ दिन का ब्रेक लेकर राजधानी दिल्ली में रहेंगे. वह हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाला नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी एवं अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दिल्ली में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड में भी राहुल हाफ टी–शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt) में नजर आए. उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई.
सफेद रंग की हाफ टी–शर्ट पहने राहुल गांधी के कई वीडियो भी ट्विटर पर नजर आ रहे हैं. कांग्रेस (Congress) समेत विभिन्न दलों के नेता राहुल गांधी की चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा बहुत से लोग तरह–तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से यूज़र्स (Social Media Users) का सवाल है कि इतनी ठंड में भी कोई टी-शर्ट में कैसे रह सकता है, वहीं कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए उन्हें तपस्वी बताया है.
महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने ट्विटर पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर लिखा, "बर्फीली हवाएं, ओस की बूंदें और कोहरे की चादर भी राहुल के संकल्प को हरा नहीं पाईं! राहुल गांधी नंगे पांव, सफेद हाफ टी-शर्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने और 3 जनवरी से फिर शुरू हो रही भारत जोड़ो यात्रा के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे."
तब दिल्ली में 7 डिग्री तापमान था
कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने ट्वीट किया, "हमारे नेता राहुल गांधी दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में भी सिर्फ एक हाफ टी-शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने 7 डिग्री तापमान में भी स्वेटर या जैकेट नहीं पहना. बाकी सभी लोग मोटे कपड़ों में नजर आ रहे हैं."
दमन दीव कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'आज राहुल गांधी ने शांति वन पहुंचकर प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में पं. नेहरू का योगदान अविस्मरणीय है.'
मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई ने राहुल गांधी की हाफ टी शर्ट से जुड़ी कई तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं. कैप्शन में लिखा गया— "भारत की महान आत्माओं को नमन.. हमारी विचारधारा प्रेम की विचारधारा, भारत को जोड़ना ये है प्रण हमारा."
कांग्रेस की महिला नेता रिया चौधरी ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा— "दिसंबर की कड़कती ठंड में भी केवल एक टीशर्ट पहने अलसुबह यात्रा पर चलने वाला कोई योगी ही हो सकता है. राहुल गांधी के इस जज़्बे और हिम्मत को सलाम."
बिहार के नेता पप्पू यादव ने भी राहुल की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "सच में राहुल तपस्या कर रहे हैं. इस ठंड में नंगे पांव, महज़ टी शर्ट में क्या देश को भ्रष्ट तानाशाह से मुक्ति दिलाने का संकल्प है, ‘हम दो हमारे दो’ से आजादी दिलाने का तपोबल चाहते हैं!"