नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी दलों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. किसी भी पार्टी का कोई भी नेता विपक्षी पार्टी के नेता पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता. इस फेहरिस्त में सबसे नया नाम केंद्रिय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का जुड़ा है, जिन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 'कुतर्कों के मवाली' कहा है.


मोदी सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी कुतर्कों के मवाली की भूमिका में आ गए हैं.' कुछ वक्त पहले भी उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था 'जिस व्यक्ति का पप्पू से लेकर गप्पू तक का सफर झूठ का झुंझुना लेकर शुरू हुआ हो, वह इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहूदा बातें करेगा. घोटाले के गुरू घंटालों को हर टाइम घोटाला ही नजर आएगा. देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं.'


आपको बता दें इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 'श्री श्री धिक्कारवादी 420 नीतीश चाचा जी' कहा था जिसके बाद बीजेपी ने उनकी शिक्षा और सभ्यता में पिछड़े होने की बात कही थी. इससे पहले बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा पर गठबंधन धर्म के विपरीत आचरण करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद कुशवाहा ने भी इशारों-इशारों में उन्हें राजनीतिक पिछ्लग्गू बता दिया था.


यह भी देखें: