Rahul Gandhi Hathras Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी 12 दिसंबर को हाथरस दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. यहां वे रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं.


पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को लिखा था पत्र


यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि पहले संभल और अब हाथरस यात्रा के जरिए राहुल गांधी यूपी को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं. राहुल गांधी की हाथरस यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था कड़ी की गई है. हाथरस के बूलगढी गांव में अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ.


चार साल पुराना मामला


14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक युवती से उसी के गांव के कुछ लोगों ने रेप किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा इस मुद्दे पर सरकार की खामियों को उजागर करने और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता जताने का प्रयास है.


यूपी सरकार ने नहीं पूरा किया वादा- परिजन का आरोप


उस समय प्रशासन पर आरोप लगा था कि आनन-फानन में परिवार वालों की मर्जी के बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इस मामले ने पूरे देश में बड़ा राजनीति बहस छेड़ दिया था. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी से संपर्क किया था और उन्हें बताया था कि घटना के बाद यूपी सरकार की ओर से जो नौकरी का वादा, घर का वादा वो पूरा नहीं हुआ. पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिली हुई है. उनका कहना है कि वे सुरक्षा की वजह से कैद हैं.  


ये भी पढ़ें :  FIR दर्ज होते ही रात के अंधेरे में फरार हुए अतुल सुभाष के सास और साले, बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की कार्रवाई