Rahul Gandhi Meeting On Gujarat Congress: दिल्ली में आज राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई बड़े नेताओं ने हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर कड़ा विरोध जताया. खास बात ये रही की संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी रघु शर्मा के साथ राहुल गांधी ने सभी नेताओं से इक्कठे चर्चा के अलावा सभी नेताओं से वन टू वन मुलाकात भी की. वन टू वन मुलाकात में उन्होंने सभी नेताओं की राय ली.


सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि कई वरिष्ठ नेताओं ने हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर अपना विरोध दर्ज कराया. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि कुछ नेताओं ने यह भी इशारा कर दिया कि अगर हार्दिक को कमान मिलता है तो वो पार्टी भी छोड़ सकते हैं.


सूत्रों के मुताबिक इन वरिष्ठ नेताओं का तर्क है कि हार्दिक की उम्र अभी काफी कम है. बैठक में नेताओं ने बताया कि उन्हें बहुत अनुभव भी नहीं है और सबसे ज़्यादा बड़ी बात की हार्दिक अभी तक एक जाति विशेष यानी केवल पटेलों के हीं नेता के तौर पर जाने जाते हैं जो पार्टी के खिलाफ जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक़ क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री भी पटेल हैं तो अगर चुनाव में पटेल समुदाय को किसी को चुनना होगा भी तो वो मुख्यमंत्री को चुनेंगे.


एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के रूख को देखते हुए हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की गुंजाइश कम है लिहाज़ा अब दूसरे नामों पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक़ एक प्रदेश अध्यक्ष के नीचे कुछ उपाध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं.


गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ इस बैठक में गुजरात कांग्रेस के तमाम दूसरे नेताओं के साथ हार्दिक पटेल और जिगनेश मेवानी भी मौजूद थे. हालांकि, ये दोनों बैठक से दोपहर में हीं निकल गए थे क्योंकि दोनों को कन्हैया कुमार के साथ प्रचार के लिए बिहार रवाना होना था.


Vaccine For Children News: बच्चों को कब से लगने लगेगा कोरोना का वैक्सीन, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट


TMC News: गोवा के पूर्व सीएम लुइज़िन्हो फलेरियो चुने गए टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष