नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह के बलात्कार को लेकर दिए बयान पर राहुल गांधी ने हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा पुरुष बलात्कार करेंगे लेकिन महिलाओं को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. दरअसल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए लड़कियों के संस्कार देने चाहिए.
राहुल गांधी ने लिखा, ''यह आरएसएस की घटिया की पुरुषवादी सोच काम कर रही है. पुरुष बलात्कार करेंगे लेकिन महिलाओं को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है.''
सुरेंद्र सिंह ने क्या कहा था?
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह हाथरस की घटना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में महिलाओं को अच्छे संस्कार देने की बात कही थी. उन्होंने कहा, ''मैं एक शिक्षक हूं. भले ही सरकार तलवार लेकर खड़ी हो, लेकिन ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी. जब माता-पिता अपनी बेटियों को संस्कार देते हैं और उनमें अच्छे मूल्यों का समावेश होता है तो ऐसी घटनाएं रुकेंगी.”
उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह सरकार का कर्तव्य है कि वह सुरक्षा दे, इसी तरह परिवार और माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों में संस्कार डालें. माता-पिता को उन्हें विनम्र व्यवहार सिखाना चाहिए. संस्कार और सरकार का संयोजन देश को सुंदर बना सकता है. कोई दूसरा रास्ता नहीं है. ”
पंजाब की रैली में यूपी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
पंजाब की रैली में राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ''कल मैं UP में था,उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया. DM ने उनको धमकाया,मुख्यमंत्री ने धमकाया, ये है हिन्दुस्तान की हालत.''