राहुल गांधी का पलटवार, पीएम मोदी को बताया 'नीम हकीम खतरा-ए-जान'
नई दिल्ली: कांग्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हमले पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आपदा का मजाक उड़ाया और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया लेकिन विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.''
राहुल गांधी ने नोटबंदी पर पीएमओ के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'नीम हकीम खतरा-ए-जान.' पीएमओ के उस ट्वीट में लिखा था, ''आप एक ऑपरेशन कब कर सकते हैं? जब आपका शरीश स्वस्थ हो. अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही थी इसलिए सही समय पर निर्णय लिया गया.''The Prime Minister mocks the tragedy of Uttarakhand & insults the freedom struggle but has no answers to the opposition's questions pic.twitter.com/82Vd5yLhDM
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 7, 2017
नीम हकीम खतरा-ए-जान https://t.co/NAN2KJ3T1k — Office of RG (@OfficeOfRG) February 7, 2017
पीएम मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भूकंप आ ही गया.
Bhukamp aa hi gaya, koi to kaaran hoga, dharti maa rooth gayi hongi: PM Modi in Lok Sabha
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
आपको बता दें राहुल गांधी ने संसद में ना बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा था, ''मुझे जानबूझ कर नहीं बोलने दिया जा रहा है. जब मैं बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा.''