Rahul Gandhi Kerala Visit: केरल के वंडूर में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने कहा कि जो भी RSS और BJP की विचारधारा के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर राष्ट्रीय एजेंसियों और पुलिस के माध्यम से दवाब बनाया जाता है. BJP को लगता है कि अगर वो ED के जरिए मुझसे 5 दिन तक पूछताछ करेंगे और एक ही सवाल बार-बार पूछेंगे तो मैं डर जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि देश में क्या हो रहा है. बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री देश में घृणा की भावना पैदा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जो संस्थाएं देश की जनता की आवाज बनती थी, उन पर RSS और BJP ने कब्जा कर लिया है. जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. भारत के लोगों की आवाज को कुचला जा रहा है.
मुझे झूठी जांच के नाम पर परेशान किया
राहुल गांधी ने कहा कि इनकी विचारधारा, मीडिया, सीबीआई और पुलिस की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है. बीजेपी ने पूछताछ पर ढकोसलेबाजी करके 5 दिन तक मुझे झूठी जांच के नाम पर परेशान किया. ये मुझपर नहीं देश की जनता को परेशा किया जा रहा. राहुल गांधी बोले भारत के संस्थानों पर बीजेपी और आरएसएस के द्वारा लगातार प्रहार किया जा रहा है और उनकी स्वतंत्रताओं को दबाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अमरावती में उदयपुर जैसी घटना! दवा कारोबारी की गला काटकर हत्या, जांच के लिए पहुंची NIA की टीम
अग्निपथ को लेकर किया हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इनके द्वारा भारत की आर्थिक रीढ़ को तोड़ा जा रहा है. भारत के लघु और मध्यम वर्गीय उद्योग को बीजेपी सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है. जीएसटी ने पूरे देश के आर्थिक तंगी में धकेल दिया, जीएसटी देश में किसी डिजास्टर से कम नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था को अग्निपथ जैसी स्कीम लाकर कमजोर किया जा रहा है, युवाओं को आर्मी में संविदा में रखने वाली भर्ती को लागू किया जा रहा है. लाखों युवाओं के फौज में जाने और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के सपने को इस योजना के माध्यम से कुचला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे समेत गुट के सभी विधायक गोवा से मुंबई के लिए रवाना, जानिए अब क्या होगा अगला कदम