पांच राज्यों में मिली हार के बाद अब कांग्रेस के अंदर लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बीच, हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की. राहुल गांधी के साथ बैठक में हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहें.
बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा, वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, महेंद्र प्रताप, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और आफताब अहमद भी मौजूद थे. बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने और चुनौतियों को कैसे पूरा किया किया जाए, इस पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ देर के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.
सामूहिक लक्ष्य है उसको पूरा करेंगे- विवेक बंसल
बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा, "वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति है और जो चुनौती है, इसके संदर्भ में सबने अपने-अपने विचार रखें. पार्टी को संगठित रखते हुए मजबूती के साथ संघर्ष करेंगे. चाहे विधानसभा की बात हो या बाहर की बात हो, सड़क पर उतरने की बात हो, तो बीजेपी सरकार की विफलता है उसको लेकर आंदोलन करेंगे, जनता के बीच जाएंगे. राहुल गांधी ने जो संदेश दिया है उसका क्रियान्वयन करेंगे, कहीं किसी का कोई मतभेद है, तो उसे दूर करेंगे, सामूहिक लक्ष्य है उसको पूरा करेंगे."
मतभेद संभावित है, लेकिन मनभेद नहीं है- पेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "सबने अपने-अपने विचार रखें. पार्टी को कैसे मजबूत किया जा सकता है, उसके बारे में बात हुई. प्रजातांत्रिक देश है. मतभेद संभावित है, लेकिन मनभेद नहीं है, इसलिए एक होकर लड़ाई लड़ेंगे."
एक साथ काम करेंगे, पार्टी को मजबूत करेंगे- कुमारी शैलजा
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने कहा, "राहुल गांधी ने सभी की बातें सुनीं और सबने अपनी बातें कही. सबका एक ही मत निकला है कि मिल-जुलकर काम करें. सबने ये माना कि एक साथ काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे."
ये भी पढ़ें-