नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की आरती के लिए तैयारियां की थी. इसी दौरान जैसे ही राहुल गांधी का रोड शो शास्त्री ब्रिज के पार हुआ वैसे ही कार्यकर्ता आरती की थाल लेकर राहुल गांधी के बस की तरफ बढ़े.


इसी दौरान आरती की थाल के पास गुब्बारो के पास आ गई और अचानक गुब्बारों में आग पकड़ गई और गुब्बारे फट गए, जिससे हुई आवाज से एक पल को राहुल गांधी भी चौंक गए. ये धमाका राहुल गांधी से महज कुछ ही फीट की दूरी पर हुआ.


रोड शो से पहले राहुल गांधी ने जबलपुर के गौरी घाट पर नर्मदा पूजा भी की. राहुल गांधी के साथ एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आपको झूठे बादे सुनने हैं तो मोदी की सभा में जाइए.


चुनाव आयोग ने किया तारिखों का एलान
चुनाव आयोग ने कल मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में वोटिंग की तारीखों का एलान कर दिया. मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सभी पांच राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


बीजेपी के हाथ से निकल सकता है मध्यप्रदेश: एबीपी न्यूज़ सर्वे
एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में इस बार वनवास खत्म करके कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 122 तो बीजेपी को 108 सीटें मिल सकती हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था. शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.


मध्य प्रदेश में किसे कितने वोट ?


कुल सीट- 230


बीजेपी- 41.5 %
कांग्रेस- 42.2 %
अन्य- 16.3 %


मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीट ?


कुल सीट- 230


बीजेपी- 108
कांग्रेस- 122
अन्य- 00