'ये चोरी-चोरी, चुपके-चुपके क्या...', लाइव शो में राहुल गांधी का फोटो दिखा बोले BJP नेता, भड़के कांग्रेसी!
Rahul Gandhi Ilhan Omar Viral Photo Row: कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि दुर्भाग्य है कि 1984 के दंगों को कुरेदा जाता है. क्या 2002 के दंगे होने चाहिए थे?
Rahul Gandhi Ilhan Omar Viral Photo Row: राहुल गांधी की इल्हान उमर से अमेरिका में हुई मुलाकात के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन आलोक शर्मा के बीच गरमा-गरम बहस हुई. कांग्रेस को घेरते हुए बीजेपी नेता ने सवाल पूछा कि जिस महिला के साथ अब लोकसभा में विपक्ष के नेता मिले हैं, वह अलगाववादी विचार रखती हैं. कल को ये (कांग्रेस सांसद) हाफिज सईद के साथ भी बैठ जाएंगे और कहेंगे कि चर्चा कर रहे हैं.
पूरा मामला 'न्यूज 24' के डिबेट शो 'राष्ट्र की बात' से जुड़ा है. बुधवार (11 सितंबर, 2024) को शो में इस बात पर चर्चा हो रही थी कि इल्हान उमर से मिलकर राहुल गांधी भारत में क्यों घिर गए? शो के दौरान एक पल ऐसा आया जब आलोक शर्मा ने कहा, "बीजेपी से हमें छद्म और कपटी राष्ट्रवाद नहीं सीखना है. हम बलिदान और राष्ट्रवाद के पथ पर चलते आए हैं और आगे भी उसी पर चलेंगे. चूंकि, तमाम लोग आज राहुल गांधी की बात कर रहे हैं पर अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होगा कि शहादत हिंदी में लिखते कैसे हैं. 20 जवान गलवान में शहीद हुए थे और पीएम मोदी उसी समय अलग-अलग मुद्रा में चीन से फोटो दे रहे थे."
"चोरी-चोरी, चुपके-चुपके चीन के..."
जवाब में फोन पर सबूत के रूप में फोटो दिखाते हुए बीजेपी प्रवक्ता बोले, "यह डोकलाम की बात कर रहे हैं, जिसमें हमारे देश के जवानों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था. उस वक्त चोरी-चोरी, चुपके-चुपके चीन के डिप्लोमैट से मिल रहे थे. न हिंदुस्तान की सरकार को पता था, न किसी और को मालूम था." प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, "आलोक शर्मा, बताएं कि उस वक्त यह चोरी-चोरी, चुपके-चुपके क्या चल रहा था? आप लोग हमेशा चीन समर्थित स्टैंड लेते हैं. हमारे जवानों ने जब चीन को करारा जवाब दिया था. हमने तब चीनी एप्लीकेशंस को बैन कर दिया था."
बीजेपी प्रवक्ता ने जैश का भी लिया नाम
यूएस सांसद इल्हाम उमर और राहुल गांधी का वायरल फोटो दिखाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "जो महिला अलगाववादी विचार के साथ हैं और कहती हैं कि जम्मू कश्मीर भारत की संप्रभुता और अखंडता का हिस्सा नहीं है, आप कैसे उसके साथ चर्चा कर सकते हैं? यह भारत की संप्रभुता पर हमला है. कल तो ये हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के साथ बैठ जाएंगे और कहेंगे कि विचार विमर्श कर रहे हैं."
यह भी पढ़ेंः कट्टरपंथी इल्हान उमर से US में मिले राहुल गांधी! लपेटे में आई कांग्रेस तो पूछा- मोदी सरकार अंडे छील रही है?