Rahul Gandhi US Visit: समलैंगिक विवाह वाले फैसले पर राहुल गांधी ने अमेरिका में दिया बयान, जानें क्या कहा
Rahul Gandhi On Same Sex Marriage: अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अक्टूबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट के समलैंगिक विवाह पर दिए फैसले पर बात की.
Rahul Gandhi On LGBTQ Marriage: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी दौरे पर समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर बात की. दरअसल, राहुल गांधी से प्रवासी भारतीय पत्रकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बीते साल समलैंगिक विवाह पर दिए फैसले को लेकर सवाल पूछा था.
प्रवासी भारतीय पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, 'पिछले अक्टूबर में, भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाने से इनकार कर दिया. आपसे सवाल यह है कि कांग्रेस और साथ ही INDIA अलायंस, प्रेम के विषय पर लिंग और यौन अल्पसंख्यकों के प्रति कांग्रेस की नीति का भविष्य क्या है. उसी विषय पर कांग्रेस में अन्य इंटरलॉकर्स की क्या भूमिका है?
राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
राहुल गाँधी ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वास्तव में टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन मैंने पहले क्या कहा? हमारे दृष्टिकोण से, आप क्या करना चाहते हैं, आप अपना जीवन कैसे जीना चाहते हैं. आप किस धर्म का पालन करना चाहते हैं? आप क्या पहनना चाहते हैं, आपकी यौन प्राथमिकताएँ क्या हैं, क्या यह हमारा इतिहास नहीं है और हमारे लिए हम बचाव करेंगे, आप सही हैं. हर किसी को खुद को अभिव्यक्त करने और जिस तरह से वे सोचते हैं, उस तरह से जीने का अधिकार है.'
राहुल गांधी ने और क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी दौरे पर कई अन्य मुद्दों पर भी बात की जिसमें जाति जनगणना, हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानभा चुनाव भी शामिल रहे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर भी निशाना साधा. बीजेपी-आरएसएस पर वार करते हुए राहुल गांधी ने संस्थानों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के कई बयानों पर आपत्ति जताई है.