Rahul Gandhi in Bihar: ‘अरे... बड़ी जल्दी आ गए’, जब बिहार की रैली में राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर सुनाया चुटकुला
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंच चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार को निशाने पर लिया.
Rahul Gandhi Mocks Nitish Kumar: पिछले दिनों बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए के रथ पर सवार हो गए. मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार का मखौल उड़ाते हुए एक चुटकुला सुनाया.
दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. मणिपुर से शुरू हुई ये यात्रा असम और पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार में एंट्री कर चुकी है. इस दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया और कहा, “मुझे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक चुटकुला सुनाया जिसे मैं आप लोगों को भी सुनाना चाहता हूं.”
चुटकुले के सहारे नीतीश कुमार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा, “आपके मुख्यमंत्री के बारे में एक चुटकुला है वो सुना देता हूं आप लोगों को. तो आपके मुख्यमंत्री राज्यपाल के यहां शपथ ग्रहण करने के लिए गए. बहुत धूम धाम थी और वहां पर बीजेपी के नेता भी बैठे थे. इसके बाद शपथ ग्रहण हो जाता है. वो शपथ लेते हैं और उनके मंत्री भी शपथ लेते हैं. खूब तालियां बजती हैं और फिर नतीश जी अपने आवास के लिए निकल जाते हैं. गाड़ी में पता चलता है कि वो अपना शॉल गवर्नर के यहां छोड़ आए. तो ड्राइवर से कहते हैं कि वापस चलो. ड्राइवर गाड़ी घुमाकर गवर्नर के घर पहुंचता है. नीतीश जी गाड़ी से निकलकर गवर्नर के पास जाते हैं तो गवर्नर कहते हैं कि अरे भाई... इतनी जल्दी वापस आ गए.”
राहुल गांधी से नाराज होकर लिया बीजेपी के साथ जाने का फैसला
उन्होंने आगे कहा, “ये तो हालत है बिहार की. थोड़ा सा दवाब पड़ता है और यू-टर्न ले लेते हैं.” एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जनवरी को विपक्ष की बैठक में राहुल गांधी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने ये फैसला लिया. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी INDIA गठबंधन के लिए अशुभ, अब यूपी...', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तंज