Rahul Gandhi Ladakh Visit: 'चीन के जमीन हथियाने पर पीएम मोदी नहीं बोल रहे सच', कारगिल रैली में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi In Ladakh: राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि यहां की जमीन चीन ने ली है और प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे हैं.
Rahul Gandhi In Ladakh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. कारगिल में राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन ने छीनी है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में विपक्ष के साथ बैठक में झूठ बोला. समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है.
लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है. एक बात साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है. हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीनी है. दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है. ये सरासर झूठ है. लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और प्रधानमंत्री जी सच नहीं बोल रहे हैं.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi in Kargil, Ladakh says, "...Ladakh is a strategic location...One thing is very clear China has taken away India's land...It is sad that the PM in the opposition meeting said that not even an inch of Ladakh has been taken by China. This is a… pic.twitter.com/4oKeDZZAEv
— ANI (@ANI) August 25, 2023
राहुल गांधी ने बताई बाइक से लद्दाख यात्रा की वजह
लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी इन दिनों बाइक से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि "कुछ महीने पहले, हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे. इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया था. इसका उद्देश्य देश में बीजेपी-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था. देश में भाई-चारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की. यात्रा से जो संदेश निकला, वह था -'नफ़रत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं.' पिछले दिनों ये मुझे अपनी आंखों से देखने को मिला.
राहुल गांधी ने आगे कहा, यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी. यात्रा को लद्दाख में आना था. उस समय सर्दी और बर्फ थी, प्रशासन ने कहा था कि हमें लद्दाख नहीं आना चाहिए. हमने उनकी बात मान ली. लेकिन मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी जाना चाहिए. मैंने छोटा सा कदम लिया. पैदल तो नहीं, लेकिन मोटरसाइकिल से गया और लोगों से बात की.
यह भी पढ़ें
'मैं गारंटी दे रहा, 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे', लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा