नई दिल्ली: गुजरात की तरह ही राहुल गांधी एक बार फिर चुनाव से पहले धर्म का कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे में वो कभी मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं तो कभी दरगाह पर चादर चढ़ा रहे हैं.


कर्नाटक के रायचूर में दरगाह पर जाने के बाद जब राहुल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मंदिर जाना अच्छा लगता है. राहुल गांधी ने कहा, ''मुझे मंदिर जाना अच्छा लगता है, जहां भी मुझे धार्मिक जगह मिलती है वहां मैं जाता हूं, मुझे अच्छा लगता है, मुझे खुशी होती है और मैं करता जाऊंगा.''


दरअसल रायचूर में राहुल के दरगाह जाने को कर्नाटक के मुस्लिम वोटरों से जोड़कर देखा जा रहा है. कर्नाटक में करीब 13 फीसदी मुस्लिम हैं. राज्य की लगभग 100 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम प्रभावी भूमिका में हैं.


कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे को राहुल ने जनआशीर्वाद यात्रा का नाम दिया है. इस दौरान रैलियों के साथ-साथ वो आम लोगों से मिल भी रहे हैं. देश में पकौड़ों पर गर्म राजनीति के बीच राहुल गांधी ने कर्नाटक के रायचूर में गर्म पकौड़ों का भी मजा लिया. पकौड़े खाने के बाद राहुल ने बेरोजगारी से लेकर भ्रष्टाचार तक हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.


राहुल गांधी ने कहा, ''वो अगली बार कर्नाटक आएंगे, भ्रष्टाचार पर भाषण देंगे. थोड़ा सा आप ये भी समझा देना राफेल डील में क्या हुआ? किसको फायदा मिला, HAL कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट क्यों छीना गया, अमित शाह की कंपनी 50 हजार को 80 करोड़ कैसे बनाती है?'' कर्नाटक में इसी साल अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं