नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जोरदार भाषण दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुझे हिंदू होने का मतलब समझाया है. राहुल गांधी पहली बार खुद को पप्पू कह मजाक उड़ाए जाने पर बोले औऱ कहा कि आप भले ही मुझे पप्पू कहें लेकिन मुझे गुस्सा नही आता, मैं नफरत नही करता. भाषण के आखिर में यह सब कहने के बाद राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी की सीट पर गए और उन्हें गले लगाया. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें वापस बुलाया और हंसकर उनसे हाथ मिलकर कान में कुछ कहा. राहुल गांधी ने अपने लंबे भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.


राहुल गांधी ने कहा, ''मैं दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं. इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया. इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं. इन्होंने मुझे हिंदू होने का मतलब सिखाया है.'' राहुल ने कहा, ''अभी जब मैं अंदर गया तो विपक्ष ने मुझे बधाई दी कि आप अच्छा बोले.''

अविश्वास प्रस्ताव LIVE: पीएम मोदी से उनके पास जाकर गले मिले राहुल, पीएम मोदी ने कान में कही कुछ बात

राहुल गांधी ने कहा, ''आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'' उन्होंने कहा, ''पीएम का फर्ज बनता है कि वह देश को अपने दिल की बात बताएं. आज किसी व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि आंबेडकर जी के संविधान पर हमला होता है. मोदी के मंत्री हत्या करने वालों के गले में माला डालते हैं.''


राहुल ने राफेल डील को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''राहुल ने कहा है कि जादू से राफेल जहाज का दाम 1600 करोड़ रुपए हो गया. मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से इसपर बात की थी. पीएम के दबाव में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झट बोला है.'' राहुल ने कहा, ''मोदी की मार्केटिंग में बिजनेसमैन हजारों करोड़ रुपए पैसा लगाते हैं. HAL से सौदा क्यों लिया गया? मोदी जवाब दें.''

राहुल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, 'PM चौकीदार नहीं, भागीदार हैं' वो मुझसे नजर नहीं मिला रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा, ''पीएम मोदी सदन में मुझसे आंख नहीं मिला रहे हैं. इधर उधर देख रहे हैं.  पीएम मोदी ने सेैनिकों को धोखा दिया है. डोकलाम पर चीन के राष्ट्रपति से कोई बात नहीं की. ये एक सच्चाई है इसे झुठलाया नहीं जा सकता.''

यह भी पढ़ें-

अविश्वास प्रस्ताव: TDP ने मोदी सरकार को दिया 'श्राप', कहा- आंध्र में कांग्रेस जैसा ही होगा बीजेपी का हश्र

अविश्वास प्रस्ताव: शिवसेना की ना के बाद नीतीश ने दी मोदी सरकार को राहत, कहा- हम साथ-साथ हैं