Rahul Gandhi In US: ‘किसी से नफरत करना और नीचा दिखाना नहीं है भारतीयता’, न्यूयॉर्क में राहुल गांधी ने NRI के साथ की मोहब्बत वाली बात
Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एनआरआई लोगों को संबोधित करते हुए मोहब्बत वाली बात की है.
Rahul Gandhi In New York: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान वो भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात और बातचीत कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय समय के अनुसार उन्होंने सोमवार (05 जून) को न्यूयॉर्क में एनआरआई लोगों को संबोधित किया.
इस संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता किसी से नफरत करने या फिर किसी को नीचा दिखाने की नहीं है. उन्होंने कहा, “भारतीयता का मतलब किसी को पीटना, किसी से नफरत कना या किसी को नीचा दिखाना तो बिल्कुल नहीं है.” इसी के साथ उन्होंने अपनी मोहब्बत वाली बात भी की और ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को भी याद किया.
क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा, “भारत की सभ्यता में नफरत नहीं मोहब्बत है जिसे हम आगे लेकर जा रहे हैं.” उन्होंने अपनी मोहब्बत वाली बात को आगे करते हुए कहा, “मैं यहां पर मन की बात करने नहीं आया हूं. मुझे यहां आपके मन की बात सुनने में ज्यादा दिलचस्पी है. उनका काम नफरत बांटने का है और हमारा काम मोहब्बत बांटने का. हम उनका काम क्यों करें, हम अपना काम करेंगे.”
राहुल गांधी ने बताई चुनौती
इस दौरान उन्होंने देश में चुनौतियों के बारे में भी बात की. राहुल गांधी ने कहा, “भारत में चुनौतियां भी हैं. आज का भारत, आधुनिक भारत... मीडिया और लोकतंत्र के बगैर नहीं रह सकता. अमेरिका में ऐसे लोग हैं जो प्यार और मोहब्बत में विश्वास करते हैं. आप लोग यहां रहते हैं और 24 घंटे मोहब्बत वाला हिंदुस्तान लेकर चलते हैं.” वहीं, कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की दुर्घटना को लेकर कुछ देर का मौन भी रखा गया और मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.