Rahul Gandhi Row: 'राहुल गांधी ने वीर सावरकर और पूरे ओबीसी समाज का किया अपमान', एकनाथ शिंदे का कांग्रेस नेता पर वार, जानें क्या कुछ कहा
Eknath Shinde On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल ने सावरकर और ओबीसी समाज का अपमान किया है.
Eknath Shinde Slams Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर और पूरे ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने कहा सावरकर महाराष्ट्र के देवता ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है. राहुल गांधी की जितनी आलोचना की जाए कम है.
सीएम शिंदे ने कहा, ''आज भी, उन्होंने (राहुल) कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांगूंगा. सावरकर के बारे में वह क्या सोचते हैं? उन्हें इसके लिए जरूर दंडित किया जाना चाहिए.'' शिंदे ने यहां तक कहा कि राहुल गांधी अगर इसी लहजे में बोलते रहे तो उनके लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
राहुल गांधी पर क्या कुछ बोले एकनाथ शिंदे?
महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए सीएम शिंदे ने कहा, ''वीर सावरकर का अपमान करने वाले राहुल गांधी को एक बार सेल्यूलर जेल में जाकर रहना चाहिए, समझ आ जाएगा कि वीर सावरकर ने क्या यातनाएं झेली होंगी.''
उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी ने पीएम मोदी का भी अपमान किया है, इसलिए उन्हें कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. इस बारे में जब जानकारी ली तो पता चला कि यह कानून कांग्रेस की सरकार ने ही बनाया था. इस नियम के तहत लालू प्रसाद यादव और जयललिता जैसे कई लोग निलंबित हुए लेकिन उस वक्त इस तरह से किसी ने हंगामा नहीं किया. तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था क्या?''
'पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया'
सीएम शिंदे ने कहा, ''राहुल गांधी ने केवल प्रधानमंत्री का अपमान नहीं, पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है. कांग्रेस सरकार ने कानून बनाने के लिए जो ऑर्डिनेंस निकाला था, मेरी जानकारी के मुताबिक और राहुल गांधी ने फाड़ दिया था. राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा सुनाई और लोकसभा ने केवल उसका पालन किया है. आज भी राहुल गांधी अगर इसी तरह बोलते रहे तो महाराष्ट्र की जनता इसे सहन नहीं करेगी और मुझे लगता है कि उन्हें सड़क पर भी घूमने नहीं देगी.''
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित होने के बाद शनिवार (25 मार्च) को पहली बार मीडिया के सामने आए और कई सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी की बयानों को लेकर ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे विधानसभा में उन पर (राहुल) निशाना साध रहे थे.
यह भी पढ़ें- Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक में परीक्षा को लेकर MBA छात्रों का हंगामा, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज