नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी नीत एनडीए सरकार को घेरने के लिए बुधवार को आयोजित पार्टी की ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’’ रैली में आमंत्रित किया है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ‘‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’’ रैली में आमंत्रितों में शामिल हैं जिसका आयोजन यहां 13 फरवरी को होना है.
उन्होंने कहा, ‘‘रैली में आमंत्रित अन्य नेताओं में शरद पवार, शरद यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं.’’ आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आप के इस कार्यक्रम में वे सभी शामिल होंगे जिन्होंने इस महीने के शुरू में कोलकाता में आयोजित बनर्जी की रैली में हिस्सा लिया था.
आपको बता दें कि विपक्षी पार्टियां लगातार रैलियां आयोजित कर रही है. 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कोलकाता में रैली का आयोजन किया था. इस रैली में 20 से अधिक पार्टियां शामिल हुई थी.
वहीं सोमवार को दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर सोमवार को एक दिन का अनशन किया. उनके समर्थन में विपक्षी दलों के कई नेता भी आए. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के संजय राउत भी नायडू के धरना स्थल पर पहुंचे. राउत ने कहा कि शिवसेना के प्रतिनिधि के तौर पर वह आए हैं.
राफेल डील: संसद में आज पेश हो सकती है CAG रिपोर्ट, राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नायडू ने रात में आठ बजकर 20 मिनट पर अपना एक दिन का अनशन खत्म कर दिया. पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने नायडू को पानी पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म कराई.
नायडू से मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के माजिद मेमन, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, द्रमुक के तिरुचि शिवा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव शामिल हैं.