नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा मसखरा और कांग्रेस का अबतक का सबसे असभ्य आदमी कहा है. सयं से पहले तेलंगाना विधानसभा भंग करने के बाद राव ने राहुल गांधी पर ये आरोप लगाए.


राव ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "हर कोई जानता है कि राहुल गांधी क्या है? वह देश में सबसे बड़े जोकर हैं. पूरे देश ने देखा है कि वह संसद में कैसे नरेंद्र मोदी के पास गए, उन्हें गले लगाया और किस तरीके से आंख मारी".


चंद्रशेखर राव से राहुल गांधी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि राहुल अगर यहां प्रचार के लिए आते है तो इसमें हमारी ही पार्टी का फायदा हैं. उनके यहां आकर प्रचार करने से हमारी सीटों में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी कांग्रेस के दिल्ली सल्तनत के सुल्तान है और तेलंगाना के लोग दिल्ली के सल्तनत के दास नहीं बनना चाहते है. तेलंगाना के फैसले तेलंगाना से ही होंगे.''

राव के आरोपों पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को राहुल गांधी पर आरोप लगाने को कोई अधिकार नहीं है क्योंकि राव खुद परिवारवाद करते है. कांग्रेस नेता आर सी खुंटिया ने कहा, ''राव हिटलर और तानाशाह हैं, वे रुढ़िवाद के चलते अपने ऑफिस नहीं गए.'' पिछले दिनों राहुल गांधी ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार की राजधानी कहा था और पीएम और सीएम को भ्रष्टाचार में एक ही स्तर का बताया था.

विधानसभा भंग के पीछे के कारण
गुरुवार को चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल से विधानसभा को भंग करने के लिए कहा था. बताया जा रहा है कि राव इसी साल के अंत तक राज्य विधानसभा के चुनाव करना चाहते हैं. तेलंगाना के विधानसभा चुनाव अगले साल 2019 में लोकसभा के साथ होने वाले थे लेकिन राज्य सरकार को डर है कि कहीं लोकसभा चुनाव के कारण राज्य के विधानसभा चुनाव भी मोदी केंद्रित न हो जाए.

टीआरएस 2019 के लोकसभा चुनावों में एक गैर-कांग्रेस-गैर-बीजेपी मोर्चे का नेतृत्व कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उन पर आरोप लगाया है कि राव बीजेपी के साथ काम कर पीएम मोदी को अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा पहुंचाना चाहते है.