Rahul Gandhi Meeting With Party MPs: मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद आज (24 मार्च) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की. बैठक का आयोजन संसद में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर, जयराम रमेश और दीपेंद्र हुड्डा भी नजर आए.
मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट ने गुरुवार (23 मार्च) को राहुल गांधी को दोषी ठहराया है. राहुल गांधी को 2 साल की सजा भी सुनाई गई है. हालांकि, सजा मिलते ही राहुल गांधी को बेल भी मिल गई और अब सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए उनके पास 30 दिन हैं. 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी खतरे में आ गई है.
पार्टी मुख्यालय में होगी बैठक
राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में नाराजगी है. कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपनी स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं और फ्रंट संगठन प्रमुखों की एक तत्काल बैठक भी बुलाई है. पार्टी अध्यक्ष खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
विजय चौक पर प्रदर्शन
इसी के साथ, कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन करने का भी एलान किया है. कांग्रेस के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद में भी इस मुद्दे को उठाने की उम्मीद है. कांग्रेस के विरोध मार्च के आह्वान के बाद विजय चौक पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. खरगे ने राहुल गांधी की सजा पर कहा, "वो (बीजेपी) मुख्य मुद्दे को दरकिनार करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा ओबीसी, एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रही है और उनके लिए लड़ी है."
ये भी पढ़ें-