Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, ऐसे में गुरुवार (6 अक्टूबर) को दिल को छू लेने वाली राजनीतिक तस्वीरें सामने आईं. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 29वें दिन कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का हाथ पकड़कर दौड़ना शुरू किया तो कैमरे उसी ओर मुड़ गए. देखते ही देखते ये वीडियो सुर्खियों में छा गया. इस वीडियो में राहुल गांधी के जोश के साथ 75 साल के सिद्धरमैया का जोश कंधे से कंधा मिलाकर दौड़ता दिखा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ का भाव सिद्धारमैया के चेहरे पर साफ झलक रहा था.


75 साल के सिद्धारमैया, राहुल गांधी के साथ कुछ देर तक दौड़ते रहे और आसपास मौजूद नेता हंसते नजर आए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 29वें दिन बृहस्पतिवार को अपने पुत्र राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ पदयात्रा कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान कई बार मां और बेटे के प्रेम की झलक भी देखने को मिली. पदयात्रा के दौरान की माता और पुत्र के स्नेह से जुड़ी कई तस्वीरों को कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर साझा भी किया.






यह यात्रा संजीवनी का काम करेगी


दरअसल राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. इन दिनों यह यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. पार्टी ने राहुल समेत उन 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है, जो पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग 3,570 किलोमीटर की निर्धारित दूरी तय करेंगे. कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा उसके लिए संजीवनी का काम करेगी.


तूफानों से कश्ती निकाल कर लाए हैं


पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनके परिवार के असर वाले क्षेत्र मांड्या में राहुल गांधी और अन्य ‘भारत यात्रियों’ ने सुबह के समय पदयात्रा आरंभ की तो उनके साथ सोनिया गांधी भी पैदल चलीं. वह करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलीं और फिर वाहन के जरिये इसका हिस्सा बनी रहीं. वह दो घंटे से अधिक समय तक यात्रा में शामिल रहीं. राहुल गांधी ने पदयात्रा की मां के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ‘‘हम पहले भी तूफानों से कश्ती निकाल कर लाए हैं, हम आज भी हर चुनौतियों की हदें तोड़ेंगे, मिलकर भारत जोड़ेंगे.’’ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य लोग जब पैदल चल रही थीं तो सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा खड़े नजर आए. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहीं सोनिया गांधी भले ही करीब एक किलोमीटर पैदल चली हों, लेकिन इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का उत्साह और बढ़ गया.


ये भी पढ़ें-


Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट


Lumpy Virus in MP: मध्यप्रदेश में लंपी वायरस कहर जारी, इंदौर में पशुओं को रोग से बचाने के लिए भेजी गई 5 लाख 34 हजार वैक्सीन