नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि जब राहुल गांधी से उनकी कैलाश मानसरोवर की यात्रा के अनुभवों के बारे में सवाल किया गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. जानें इस दावे का सच क्या है?


क्या दावा किया जा रहा है?

दरअसल बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. अमित मालवीय ने कहा है, ‘’राहुल गांधी से जब कैलाश मानसरोवर यात्रा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली. पीछे नरेंद्र मोदी के नारे को मिस नहीं करना.’’



बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो कुल 55 सेकेंड का है. ये वीडियो मध्य प्रदेश में भोपाल के दशहरा मैदान का है. इस वीडियो में राहुल गांधी के अलावा मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और शोभा ओझा भी मौजूद हैं.

राहुल से क्या सवाल किया जाता है?

वीडियो में शोभा ओझा ने राहुल गांधी से सवाल किया, ‘’राहुल जी तमाम कार्यकर्ता जानना चाहते हैं कि जब आप कैलाश मानसरोवर गए तो बीजेपी के पेट में बहुत दर्द हुआ. वो लगातार ये कहते रहते हैं कि राहुल जी शिव भक्त कब से हो गए. तो कार्यकर्ता आपसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के अनुभवों के बारे में जानना चाहते हैं.’’

55 सेकेंड का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें राहुल गांधी इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं, लेकिन पूरा जवाब नहीं दे पाते.

सच क्या है?

एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि राहुल गांधी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो आधा अधूरा है. पूरे वीडियो को कांग्रेस ने 17 सितंबर शाम पांच बजकर 24 मिनट पर ट्वविटर पर शेयर किया था. ये पूरा वीडियो 53 मिनट 46 सेकेंड का है.



इस वीडियो में राहुल गांधी पहले मंच से भाषण देते हैं और फिर नीचे उतरकर कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हैं. इसी दौरान शोभा ओझा उनसे सवाल पूछती हैं. इसके बाद राहुल गांधी जवाब भी देने की कोशिश करते हैं. लेकिन बहुत शोर होने के कारण वह जवाब देते-देते रूक जाते हैं. हालांकि कुछ सेकेंड बाद राहुल गांधी सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘’अगर व्यक्ति कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर चला जाता है तो एक प्रकार से वापस आने पर सबकुछ बदल जाता है. सोच बदल जाती है और एक गहराई सी आ जाती है.

पड़ताल में राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साध लेने का दावा गलत साबित हुआ है.

वीडियो देखें-