Congress President: कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) बन गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को भारी वोटों से हराया है. तो क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इस नतीजे के बारे में पहले से ही पता था...ये सवाल मीडिया में चारों ओर घूम रहा है क्योंकि चुनाव नतीजों से पहले राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया था जिससे इस चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे. अब कांग्रेस (Congress) इस पर सफाई दे रही है.


पहले ये जान लेते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा था जिस पर सवाल उठे. दरअसल, आंध्र प्रदेश के कुलनूर में राहुल गांधी से एक सवाल किया गया कि नया कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी में क्या करेगा. इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता, इस पर खरगे जी कमेंट करेंगे. जहां तक मेरी भूमिका का सवाल है तो बहुत स्पष्ट है कि अध्यक्ष तय करेंगे कि मुझे कहां रहना है और क्या काम करना है...आपको खरगे जी और सोनिया जी से पूछना होगा.






कांग्रेस की सफाई


बातों-बातों में कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान करने के बाद राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस की सफाई सामने आई है. पार्टी का कहना है कि पहले ही मतदान की दिशा साफ हो चुकी थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा है कि यह गलत मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे को अध्यक्ष बता दिया. बात ये है कि प्रेस मीट की शुरूआत से पहले मतदान की दिशा साफ हो चुकी थी. बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास चुनाव नतीजे सामने आए थे.


बीजेपी ने कसा तंज


उधर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि वाह वोटों की गिनती जारी है परिणाम पहले घोषित! खड़गे जी को अध्यक्ष घोषित करने के लिए सुबह से ही पोस्टर तैयार था! जिसने यह सोचा था कि यह एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव था, उसके प्रति संवेदना! यह एक प्रकार की धांधली, फिक्स मैच था! डॉ थरूर की ओर से किए गए खुलासे ने इसे साबित कर दिया और अब ये पोस्टर भी!'


ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के रिजल्‍ट से पहले ही राहुल गांधी ने खोला राज, बोले- 'मेरा रोल क्‍या होगा ये खड़गे जी से पूछो'