जयपुर में चुनावी बिगुल फूंकते हुए राहुल ने पीएम पर बोला बड़ा हमलाः कहा-राफेल डील में PM मोदी ने घोटाला किया
जयपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 56 इंच की छाती के सामने संसद में राफेल की बात उठती है, भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाते हैं तो डेढ़ घंटे के भाषण में एक मिनट के लिये भी जवाब नहीं दिया.
जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनावी बिगुल फूंका और सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'राफेल डील में मोदी जी ने घोटाला किया और मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि बीजेपी के नेताओं से पूछिए कि आपके नेता ने चोरी क्यों की? ' भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाते हैं तो डेढ़ घंटे के भाषण में एक मिनट के लिये भी जवाब नहीं दिया.'
राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा और कहा कि 2 करोड़ रोजगार की बात मोदी जी ने कही थी. 24 घण्टे में चीन की सरकार 50 हज़ार नए युवाओं को रोजगार देती है जबकि 24 घण्टे में पूरे हिंदुस्तान में सिर्फ 450 युवाओं को नौकरी मिलती है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पूरे देश मे दलितों और अल्पसंख्यकों को मारा पीटा जाता है, गुजरात, यूपी, झारखंड़, छत्तीसगढ़ में उन पर अत्याचार होते हैं और छत्तीसगढ़ में छोटी सी बच्ची का गैंगरेप होता है पर इन सब पर पीएम मोदी कुछ नहीं बोलते. पीएम मोदी बेटी बचाओ कहते हैं लेकिन ये नहीं बताते कि किससे बचाओ. यूपी में महिला का रेप होता है बीजेपी का विधायक रेप करता है लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस के सामने जाकर न्याय मांगा.
राफेल डील उन्होंने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में प्रति विमान 526 करोड़ रुपये का फ्रांस से करार किया गया था. मोदी सरकार में विमान की कीमत तीन गुना बढ़कर 1600 करोड़ रुपये प्रति विमान हो गई है. उन्होंने कहा कि राफेल 45,000 करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा घोटाला है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए की सरकार ने 126 हवाई जहाज के लिये डसॉल्ट कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, सरकारी कंपनी एचएएल को ठेका दिया गया था. ये 70 साल से हवाई जहाज बना रही है. मोदी जी सीधे फ्रांस गये उनके साथ अनिल अंबानी थे. अनिल अंबानी जी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है. उन्होंने अपनी जिंदगी में एक हवाई जहाज नहीं बनाया है, सिर्फ एक योग्यता है कि वो मोदी जी के मित्र हैं. उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया.
राफेल डील: कांग्रेस ने मोदी राज में विश्व का सबसे बड़ा घोटाला बता JPC जांच की मांग की
राहुल के निशाने पर वसुंधरा कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहती हैं कि लाखों युवाओं को मैंने रोजगार दिया लेकिन सच्चाई राजस्थान के युवाओं को मालूम है. वायदा 24 घंटे बिजली का किया था लेकिन केवल 5 घंटे बिजली मिलती है.
राहुल ने कहा कि राजस्थान में हर रोज किसान आत्महत्या करता है. पूरे हिंदुस्तान में किसान एक के बाद एक किसान आत्महत्या कर रहा है. जैसे लोकसभा में रफेल के भाषण के बाद एक शब्द नहीं निकल पाया वैसे ही किसान कर्ज माफी पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. अगर करोड़पति है तो नॉन परफार्मिंग एसेट और अगर छोटा किसान है तो डिफॉल्टर. क्यों? ये फर्क क्यों है?
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला का बलात्कार होता है और पूरी बीजेपी अपने एमएलए को बचाने में लगी रहती है और प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.
नोटबंदी-जीएसटी राहुल ने कहा कि 8 नवंबर को मोदी जी टीवी पर आये और कहा भाईयों और बहनों 500 और 1000 रुपये का नोट मुझे अच्छा नहीं लगा, अब मैं इसको रद्दी कर रहा हूं छोटे व्यापारियों के पैर पर नोटबंदी की पहली कुल्हाड़ी मारी. फिर भी खुश नहीं हुए और कहा कि चलो अभी गब्बर सिंह टैक्स लाते हैं; जो नोटबंदी से बच गये उनको गब्बर सिंह टैक्स से मार दिया.
उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी हम ये 5 अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे. हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी में डाल देंगे जिससे महंगाई कम होगी.
घुसपैठिये ममता बनर्जी के वोट बैंक हैं, TMC को बंगाल से उखाड़ फेंकेंगे: अमित शाह