Rahul Gandhi ने लोकसभा में पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है
राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानूनों के कंटेट में मंडियों को खत्म करना है. ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है.
![Rahul Gandhi ने लोकसभा में पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है Rahul Gandhi Lok Sabha Speech on Farmers Protest And India China Relation Rahul Gandhi ने लोकसभा में पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11225751/Rahul-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बोलते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पहले कृषि कानून के कंटेट में मंडियों को खत्म करना है. दूसरे कृषि कानून के कंटेंट में है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहें अनाज, फल और सब्जी उतना स्टोर कर सकते हैं. जमाखोरी को बढ़ावा देना कानून का लक्ष्य है.
राहुल गांधी ने कहा कि तीसरे कानून के कंटेंट में है कि जब एक किसान हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपतियों के सामने जाकर सब्जी-अनाज के लिए सही दाम मांगेगे तो उसे अदालत में नहीं जाने दिया जाएगा.
राहुल गांधी के भाषण के वक्त बीजेपी के सदस्य हंगामा करते नजर आए. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप बजट पर बात कीजिए. राहुल गांधी अपनी बात रखते रहे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा था कि सदन में तीनों कृषि कानूनों के कंटेंट (विषय वस्तु) और इंटेंट (मंशा) पर बात नहीं हुई. इसी बयान पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया.
'हम दो हमारे दो'
राहुल गांधी ने कहा कि सालों पहले फैमली प्लानिंग का नारा था हम दो हमारे दो. आज क्या हो रहा है. ये नारा दूसरे रूप में आया है. इस देश को चार लोग चलाते हैं. आज इस सरकार का नारा है हम दो-हमारे दो.
राहुल गांधी ने कहा कि दो मित्रों में एक मित्र है उसको फल और सब्जी बेचने का अधिकार. इससे नुकसान ठेले वालों का होगा. छोटे व्यपारियों का होगा. मंडी में काम करने वाले लोगों का होगा. दूसरे मित्र को पूरे देश में अनाज, फल और सब्जी को स्टोर करना है.
राहुल गांधी ने कहा, ''जब ये कानून लागू होंगे. देश के किसान और मजदूर, व्यापारी इनका धंधा बंद हो जाएगा. किसानों का खेत चला जाएगा. सही दाम नहीं मिलेगा और सिर्फ दो लोग हम दो और हमारे दो लोग इसे चलाएंगे. सालों बाद हिंदुस्तान के लोगों को भूख से मरना पड़ेगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी. सरकार की यह पहली कोशिश नहीं है. प्रधानमंत्री ने इसे नोटबंदी में शुरू किया था. पहली चोट नोटबंदी थी. आइडिया था किसानों-गरीबों से पैसा लो और उद्योगपतियों की जेब में डालो. इसके बाद जीएसटी लाया गया और किसानों-मजदूरों पर आक्रमण किया गया.''
राहुल गांधी ने कहा, ''कोरोना आता है. कोरोना के समय मजदूर कहते हैं बस और टिकट दीजिए. सरकार कहती है नहीं मिलेगा. लेकिन सरकार कहती है उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ होगा.''
राहुल गांधी ने कहा, ''ये किसानों का नहीं देश का आंदोलन है. किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है. किसान अंधेरे में टॉर्च दिखा रहा है. पूरा देश एक आवाज से ‘हम दो, हमारे दो’ के खिलाफ उठाने जा रहा है. किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला है. किसान और मजदूर आपको हटा देगा. आपको कानून वापस लेना ही होगा.''
कांग्रेस नेता ने कहा, ''सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती है. मैं बजट पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं प्रदर्शन के तौर पर बजट पर नहीं बोलूंगा. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को सदन ने श्रद्धांजलि नहीं दी. मैं भाषण के बाद दो मिनट के लिए किसानों के लिए मौन रहूंगा.'' इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने मौन धारण किया.
बता दें कि किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारी तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं. बुधवार किसान संगठनों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 18 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे देश में रेल रोको अभियान चलेगा. 12 फ़रवरी से राजस्थान के सभी टोल प्लाज़ा किसान फ़्री कराएंगे.
हर-हर गंगे के नारे के साथ संगम स्नान करने वाली प्रियंका यूपी में चली हिंदुत्व की राह पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)