'थोड़ा हेलीकॉप्टर का मिजाज बदला, थोड़ा हमारा', राहुल ने इंस्टा पर शेयर की रील
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर है. उन्होंने सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को मध्य प्रदेश के मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित किया.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्हें सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को राज्य के शहडोल जिले में रात्रि विश्राम करना पड़ा, क्योंकि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर रील शेयर कर बताया कि वो क्या काम करेंगे. वीडियो में बताया गया कि कांग्रेस की सरकार आने पर जाति जनगणना, आदिवासी न्याय और कांग्रेस की गारंटी पूरी की जाएगी. इसके कैप्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ''थोड़ा हेलीकॉप्टर का मिज़ाज बदला, थोड़ा हमारा - तो फिर आज की शाम, शहडोल के नाम!"
तकरीबन 1 मिनट के इंस्टा रील में राहुल गांधी सिवनी और शहडोल में कांग्रेस की जनसभा और उसके बाद के घटनाक्रम को बताते देखे जा सकते है. हालांकि,जबलपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही राहुल गांधी ने पायलट से पूछा था कि,खराब मौसम की चेतावनी है तो क्या हम टेक ऑफ कर सकते है? पायलट के 'इट्स ओके' कहने के बाद राहुल गांधी सिवनी जिले की केवलारी पहुंचे. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान धूल उड़ने पर उन्होंने आम लोगों से माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा कि Sorry Guys'' असुविधा के लिए खेद है.
View this post on Instagram
राहुल गांधी ने क्या कहा?
मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम के लिए सिवनी जिले की केवलारी में जनसभा करने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से शहडोल पहुंचे. शहडोल की चुनावी सभा के बाद शाम 5:00 बजे जब राहुल गांधी वापसी के लिए हेलीपैड पर पहुंचे तो पायलट ने कह दिया, "BAD NEWS CANT TAKE OFF GUYS". अपनी इंस्टा स्टोरी के वीडियो के आखिर में राहुल गांधी ने लिखा,"आज रात शहडोल में ही रुकंगा. यहां का बढ़िया खाना खाया और संगठन पर चर्चा जारी है."
शहडोल जिले के प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने एक निजी होटल में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात्रि विश्राम किया. सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर राहुल गांधी शहडोल से उमरिया के लिए रवाना हो गए और यहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी.