Amit Malviya On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज होने के अगले ही दिन बीजेपी आईटी सेल की प्रमुख अमित मालवीय ने एक बार फिर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. गुरुवार, 29 जून को मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी को कोई शांति के मसीहा नहीं बल्कि राजनैतिक अवसरवादी हैं. अमित मालवीय ने सवाल उठाया कि कांग्रेस की सरकार में जब मणिपुर में हिंसा हुई थी, उस समय राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया था. 


इसके एक दिन पहले बेंगलुरु में अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस नेता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से पुलिस में मालवीय के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. मालवीय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राहुल को हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया है. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि बीजेपी नेता मालवीय की तरफ से राहुल गांधी के भाषण को एडिट कर झूठ परोसने का काम किया है.  


मणिपुर के दौरे पर राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दो दिन के मणिपुर के दौरे पर पहुंचे हैं. मणिपुर में 3 मई को एक रैली के बाद हिंसा भड़क उठी थी. करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति अभी सामान्य नहीं हो पाई है. राहुल गांधी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कांग्रेस मणिपुर को लेकर 'पीएम की चुप्पी' पर हमलावर है. 


राहुल गांधी के दौरे पर मालवीय का निशाना


राहुल गांधी के दौरे पर निशाना साधते हुए बीजेपी आईटी सेल चीफ ने लिखा, 2015-17 के बीच जब कांग्रेस की सरकार के शासन काल में जातीय हिंसा भड़की थी, तो राहुल गांधी ने एक बार भी पीड़ितों से मिलने के लिए मणिपुर के चुराचांदपुर का दौरा नहीं किया. नौ युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और प्रदर्शनकारी समुदायों ने दो वर्षों तक उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था.


मालवीय ने आगे लिखा, तब राहुल गांधी मणिपुर क्यों नहीं गए? वे शांति के मसीहा नहीं हैं, सिर्फ एक राजनीतिक अवसरवादी हैं, जो बर्तन को गर्म रखना चाहते हैं. उनकी मणिपुर यात्रा लोगों की चिंता के कारण नहीं बल्कि उनके अपने स्वार्थी राजनीतिक एजेंडे के कारण है. यही कारण है कि किसी को उन पर या कांग्रेस पर भरोसा नहीं है.


यह भी पढ़ें


Manipur Violence: मणिपुर का दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी, इंफाल एयरपोर्ट के आगे पुलिस ने रोका काफिला