बिहार: महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल, यूपीए में शामिल होंगे कुशवाहा
चिराग पासवान ने कहा है कि हमने बीजेपी के सामने कुछ मुद्दे रखे हैं जिनका जल्द समाधान होना चाहिए. 2014 की याद दिलाते हुए चिराग बोले कि ये कोई न समझे कि दबाव की राजनीति कर रहे हैं.
पटना: पटना: 2019 के आम चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के महागठबंधन दलों के साथ आज बैठक करेंगे. बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी शामिल होंगे. इस बीच अहम खबर ये है कि इस बैठक में आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी होंगे. इतना ही नहीं एनडीए छोड़ चुके कुशवाह आज यूपीए का दामन थामेंगे. इससे पहले कल उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए पर जमकर हमला बोला और एलजेपी को सचेत भी कर दिया. उपेंद्र कुशवाह ने कहा था कि जो मेरे साथ हुआ वहीं पासवान के साथ भी होगा.
कुशवाह के जाने के बाद पासवान भी बगावती तेवर दिखा रहे हैं. मंगलवार को ट्विटर पर एनडीए के नाजुक दौर से गुजरने की बात कहने वाले चिराग पासवान एक कदम आगे बढ़ गए हैं. चिराग ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि हमने बीजेपी के सामने कुछ मुद्दे रखे हैं जिनका जल्द समाधान होना चाहिए. 2014 की याद दिलाते हुए चिराग बोले कि ये कोई न समझे कि दबाव की राजनीति कर रहे हैं.
हालांकि एबीपी न्यूज़ ने जब चिराग से पूछा कि क्या इस बार भी मुद्दों नहीं सुलझे तो वो एनडीए से बाहर हो जाएंगे तो उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मुद्दों का समाधान होगा. बीजेपी की विधानसभा चुनावों में हार पर चिराग ने कहा कि शिकायत या नाराज़गी नहीं, चिंता है. चिंता इस बात की है कि जिस तरह किसानों और युवाओं से वादे किए गए थे वो अगर ज़मीन पर नहीं उतरते हैं तो एक ज़िम्मेदार गठबंधन सहयोगी होने के नाते हमारा ये फ़र्ज़ है कि उन्हें बताएं क्योंकि विपक्ष हमेशा ये अफवाह उड़ाता है. लेकिन हम अगर इन असली मुद्दों को छोड़कर राम मन्दिर जैसे मुद्दों को उठाएंगे तो मामला भटक जाता है. ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकता है.
चिराग ने ट्विटर पर क्या लिखा था? चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा, ''टीडीपी और आरएलएसपी के एनडीए से जाने के बाद गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में बीजेपी गठबंधन में बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करे.''
चिराग ने एक दूसरा ट्वीट भी किया, इसमें लिखा, ''गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार बीजेपी नेताओं से मुलाकात हुई लेकिन अभी तक ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.''