Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के पद के चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नामांकन दाखिल नहीं करेंगे. इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उच्च सूत्रों से एबीपी न्यूज को पता चला है कि अगले दस दिनों के दौरान राहुल गांधी का दिल्ली आने का कोई कार्यक्रम नहीं है. राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो पदयात्रा पर निकले हुए हैं जो फिलहाल केरल (Kerala) से गुजर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होना है. नियमों के मुताबिक नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहना जरूरी है. ऐसे में साफ है कि तमाम प्रदेश कमेटियों के प्रस्ताव के बावजूद राहुल गांधी अध्यक्ष पद की रेस में नहीं उतरेंगे. तीन साल पहले लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते वक्त ही राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर से होना चाहिए. हालांकि तब सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया.
कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के बाहर जाना तय
अब 25 सालों बाद कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के बाहर जाना तय हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल से सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला हो सकता है. हालांकि इसका औपचारिक ऐलान बाकी है. संभव है कि दो से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में नजर आएं. पिछली बार 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में वोटिंग की नौबत आई थी. तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद उतरे थे, लेकिन मुकाबले में टिक नहीं पाए.
अशोक गहलोत मिलेंगे सोनिया गांधी से
सोमवार को शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. अब बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. संभव है कि सोनिया गांधी से मिलने के बाद गहलोत कोच्चि के लिए रवाना हों जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा गुजर रही है. दिलचस्प बात यह है कि मंगलवार को ही सचिन पायलट कोच्चि पहुंच कर पदयात्रा में शामिल हुए.
राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अशोक गहलोत लगातार कोशिश कर रहे हैं कि राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए दोबारा अध्यक्ष बनने को तैयार हो जाएं, लेकिन राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं. बीते दिनों तमिलनाडु में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने साफ संकेत दिए थे कि वो नामांकन दाखिल नहीं करेंगे. अगले एक-दो दिनों में राहुल गांधी की एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है जिसमें राहुल इसकी पुष्टि कर सकते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में 23 सितंबर को विश्राम का दिन है और 29 को यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी. तब तक कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) में मुकाबले की तस्वीर साफ हो जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी और दो दिन बाद नतीजों का एलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-