नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सचिन पायलट ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें. सचिन पायलट ने ये संकेत भी दिए राहुल गांधी दीवाली के कुछ समय के बाद यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.


राहुल गांधी पर क्या बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा, ''पार्टी में आम भावना तो यही है कि राहुल गंधी को कमान संभालनी चाहिए. हालांकि उपाध्यक्ष के तौर पर वो अभी पार्टी के अधिकतर कामों को अंजाम दे रहे हैं. अब समय आ गया उन्हें यह जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिए. वैसे स्वयं उन्होंने भी कहा है कि वो इसके लिए तैयार हैं. कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. अध्यक्ष दीवाली के बाद कमान संभाल सकते हैं. इसकी योजना काफी लंबे समय से चल रही है."


प्रियंका गांधी पर क्या बोले सचिन पायलट
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पायलट ने प्रियंका गांधी पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. मेरा मानना है कि वह कांग्रेस परिवार से संबंधित हैं और जरूरत पड़ने पर अपना योगदान देती हैं. वह सक्रिय राजनीति में आएं या नहीं, यह उनका एवं उनके परिवार का निजी फैसला होगा.''


कांग्रेस के बुजुर्गों पर क्या बोले
कांग्रेस में बुजुर्ग नेताओं को नई पीढ़ी को जगह देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''वैसे तो यह एक स्वाभाविक क्रम है पर बात मौका देने की नहीं सबको साथ लेकर चलने की है. ऐसा नहीं है कि कोई 'कट आफ डेट' होनी चाहिए.''


राजनीति में वंशवाद पर भी बोले सचिन पायलट
वंशवादी राजनीति के बारे में पूछे जाने पर सचिन ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि इसमें विचार करने वाली बात यह है कि आपका कामकाज, प्रदर्शन कैसा है. आपको टिकट तो मिल गया किन्तु अंतिम निर्णय तो लाखों लोग करते हैं.


उन्होंने कहा कि महज आपके अंतिम नाम की वजह से आप बहुत दूरी तक नहीं जा पायेंगे. आपको अपना दिलो-जान लगाना पड़ता है. बहुत सारे परिवार हैं जिनके सदस्यों ने राजनीति में आने का प्रयास किया पर वे सफल नहीं हुए.


उन्होंने कहा, ‘‘आप काम करोगे, जनता के बीच रहोगे तो जीतोगे. किसी के बेटे-भतीजे होने से ही सब कुछ नहीं हो जाता. जनता के बीच अपनी पैठ बनानी होगी.