Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बिना किसी बाधा के, बिना किसी फिल्टर के, बिना किसी डर के एक स्वतंत्र और निष्पक्ष बातचीत हमारे लोकतंत्र की ताकत है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां आपसे बात करने, आपकी बात सुनने और भारत के विचार की सच्ची अभिव्यक्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए हूं.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि संचार से जुड़ी सभी पूछताछ के लिए, जिनमें मीडिया इंटरव्यू, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग शामिल हैं. इसके लिए कृपया मुझे इस पते communications@rahulgandhi.in पर ईमेल करें.


राहुल गांधी से सीधी बात करनी है तो कॉल कीजिए


बता दें कि, इससे पहले साल 2016 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से जुड़ने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसमें कांग्रेसियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जहां पुरुषों से उलट, ज्यादातर महिलाओं ने अपने हलकों से लेकर पंजाब के मुद्दे उठाए थे. उश दौरान राहुल गांधी ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 98789-85019 लॉन्च किया था. इस पर कॉल करने वालों की बात सीधे राहुल तक पहुंचनी थी.






नेता विपक्ष ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी


राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को अपने भाषण के अंश हटाए जाने पर लिखी चिट्ठी. दरअसल, कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्सों पर ख़ुद पीएम मोदी , अमित शाह  और राजनाथ सिंह  ने कई बार आपत्ति जताई थी. जिस पर सत्ता पक्ष का कहना था कि राहुल गांधी सदन में ग़लत तथ्यों को बोल रहे हैं साथ ही हिंदू समाज को लेकर दिए गए उनके भाषण पर भी आपत्ति जताई गई.


वहीं, सत्ता पक्ष की आपत्ति के बाद स्पीकर ओम बिरला ने राहुल के भाषण के कई हिस्सों लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें: Exclusive: 'सरकार सहन नहीं कर पाती सच्चाई...', भाषण के हिस्सों को हटाने पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे